{"_id":"6898ae027395659ad0021ee7","slug":"claiming-to-be-nephew-of-bjp-mla-manoj-chaudhary-of-dewas-district-he-created-a-ruckus-at-bhaunraasa-toll-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"हमारे चाचा विधायक हैं: टोल मांगने पर भड़का भाजपा MLA का भतीजा, लाठी लेकर किया हंगामा, बैरिकेड फेंककर वाहन रोके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमारे चाचा विधायक हैं: टोल मांगने पर भड़का भाजपा MLA का भतीजा, लाठी लेकर किया हंगामा, बैरिकेड फेंककर वाहन रोके
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sun, 10 Aug 2025 08:04 PM IST
सार
देवास में भाजपा विधायक मनोज चौधरी के भतीजे निखिल चौधरी ने टोल टैक्स मांगे जाने पर लाठी लेकर हंगामा किया। टोलकर्मियों से गालीगलौज कर बैरिकेड फेंके। खुद को विधायक का भतीजा बताकर टोल नहीं देने की बात कही। कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
देवास जिले के भौंरासा टोल पर हंगामा कर रहा युवक खुद को विधायक का भतीजा बताता रहा।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
देवास जिले से विधायक के भतीजे की दबंगई का मामला सामने आया है। टोल टैक्स मांगने पर भड़के भाजपा विधायक के भतीजे ने जमकर उत्पात मचाया। विधायक का भतीजा हाथों में लठ लेकर बहुत देर तक हंगामा करता रहा। इस दौरान मौके पर भीड़ लग गई, वहीं टोल पर कई लोग परेशान होते हुए भी नजर आए। टोल कर्मचारियों की रिपोर्ट पर भौंरासा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बताया गया कि विधायक का भतीजा टोल कर्मचारियों को यह कह रहा था कि भाजपा विधायक के नाम से गाड़ियां निकलेंगी।
जानकारी के मुताबिक देवास जिले के हाटपीपल्या से भाजपा विधायक मनोज चौधरी के भतीजे निखिल चौधरी ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। उसने कर्मचारियों से गालीगलौज की। लठ लेकर टोल प्लाजा पर लगे बैरिकेड उठाकर फेंक दिए। निखिल चौधरी ने खुद को विधायक का भतीजा बताते हुए कहा कि 'मेरी बात सुन विधायक जी के नाम पर यहां सारी गाड़ियां निकलेंगी।' एक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने और हाथ से लाठी छीनने की कोशिश की, लेकिन वह हंगामा करता रहा। इस कारण टोल पर गाड़ियों की कतार लग गई।
ये भी पढ़ें- इंदौर से ट्रेन में चढ़ी, भोपाल में आखिरी लोकेशन, उमरिया में मिला बैग; कहां गई अर्चना
टोल मांगने पर भड़का विधायक का भतीजा
जानकारी के अनुसार, बुधवार को निखिल चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ भौंरासा टोल प्लाजा से गुजर रहा था। इस दौरान टोल कर्मचारी ने नियमानुसार चार पहिया वाहन से शुल्क मांगा। निखिल ने खुद को विधायक का भतीजा बताते हुए टोल न देने की बात कही। कर्मचारी के टोल न छोड़ने पर वह नाराज हो गया और हाथ में लाठी लेकर कर्मचारियों को डराने लगा।
ये भी पढ़ें- भोपाल के सरकारी स्कूल में चौथी के बच्चे से पैर दबवाते दिखी शिक्षिका, वीडियो वायरल, होगी कार्रवाई
कांग्रेस हुई हमलावर
भाजपा विधायक मनोज चौधरी के भतीजे निखिल चौधरी का टोल पर विवाद वीडियो वायरल होने के बाद देवास कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टोल पर इस तरह की घटना बहुत ही निंदनीय है। पुलिस को पूरे मामले को लेकर जांच करना चाहिए। विधायक मनोज चौधरी के भतीजे को इस तरह से टोल पर हंगामा नहीं करना चाहिए था।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक देवास जिले के हाटपीपल्या से भाजपा विधायक मनोज चौधरी के भतीजे निखिल चौधरी ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। उसने कर्मचारियों से गालीगलौज की। लठ लेकर टोल प्लाजा पर लगे बैरिकेड उठाकर फेंक दिए। निखिल चौधरी ने खुद को विधायक का भतीजा बताते हुए कहा कि 'मेरी बात सुन विधायक जी के नाम पर यहां सारी गाड़ियां निकलेंगी।' एक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने और हाथ से लाठी छीनने की कोशिश की, लेकिन वह हंगामा करता रहा। इस कारण टोल पर गाड़ियों की कतार लग गई।
ये भी पढ़ें- इंदौर से ट्रेन में चढ़ी, भोपाल में आखिरी लोकेशन, उमरिया में मिला बैग; कहां गई अर्चना
टोल मांगने पर भड़का विधायक का भतीजा
जानकारी के अनुसार, बुधवार को निखिल चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ भौंरासा टोल प्लाजा से गुजर रहा था। इस दौरान टोल कर्मचारी ने नियमानुसार चार पहिया वाहन से शुल्क मांगा। निखिल ने खुद को विधायक का भतीजा बताते हुए टोल न देने की बात कही। कर्मचारी के टोल न छोड़ने पर वह नाराज हो गया और हाथ में लाठी लेकर कर्मचारियों को डराने लगा।
ये भी पढ़ें- भोपाल के सरकारी स्कूल में चौथी के बच्चे से पैर दबवाते दिखी शिक्षिका, वीडियो वायरल, होगी कार्रवाई
कांग्रेस हुई हमलावर
भाजपा विधायक मनोज चौधरी के भतीजे निखिल चौधरी का टोल पर विवाद वीडियो वायरल होने के बाद देवास कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टोल पर इस तरह की घटना बहुत ही निंदनीय है। पुलिस को पूरे मामले को लेकर जांच करना चाहिए। विधायक मनोज चौधरी के भतीजे को इस तरह से टोल पर हंगामा नहीं करना चाहिए था।