{"_id":"685632f5f542e1c49704776b","slug":"mp-news-four-young-men-and-women-arrested-in-dewas-for-pressuring-people-to-convert-2025-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: इलाज और शिक्षा का लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश, देवास में चार युवक-युवतियां गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: इलाज और शिक्षा का लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश, देवास में चार युवक-युवतियां गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 21 Jun 2025 09:50 AM IST
सार
धर्मांतरण के नाम पर लोगों को ₹50 हजार इलाज की सुविधा और बच्चों को अच्छे स्कूल में दाखिला देने का लालच भी दिया गया। साथ ही हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर लोगों से कहा गया कि उनके फोटो घरों से हटा दिए जाएं।
विज्ञापन
धर्मांतरण पर कार्रवाई।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के ग्राम चौबारा जागीर में शुक्रवार को धर्मांतरण कराने की कोशिश का मामला सामने आया। गांव में पहुंचे कुछ युवक-युवतियां ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में लिया, जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया।
Trending Videos
शिकायतकर्ता गजराज सिंह के अनुसार आरोपियों ने गांव में बैठक कर लोगों से कहा कि प्रभु यीशु सभी समस्याओं का समाधान करते हैं। धर्म परिवर्तन करने वालों को ₹50 हजार इलाज की सुविधा और बच्चों को अच्छे स्कूल में दाखिला देने का लालच भी दिया गया। साथ ही हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर लोगों से कहा गया कि उनके फोटो घरों से हटा दिए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- एमपी समेत सात राज्यों के हजारों लोगों से 2283 करोड़ की ठगी करने वाले दो जालसाज दिल्ली से पकड़े
मामले में पुलिस ने तीन युवतियों तथा दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से चार को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। यह कार्रवाई हिंदू संगठनों के प्रयासों के बाद संभव हो सकी। फिलहाल गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है और पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।