{"_id":"6825545c075cbc777403c2f6","slug":"three-youths-arrested-for-trying-to-stay-at-dewas-circuit-house-claiming-to-be-relative-of-minister-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर देवास सर्किट हाउस में रुकने का प्रयास, तीन युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर देवास सर्किट हाउस में रुकने का प्रयास, तीन युवक गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: उदित दीक्षित
Updated Thu, 15 May 2025 08:11 AM IST
सार
गिरफ्तार किए गए तीनों युवक दमोह जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों का मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से कोई संबंध नहीं है। तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवास शहर के सर्किट हाउस में खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर रुकने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया। मामला कुछ इस तरह सामने आया कि तीन युवक सर्किट हाउस पहुंचे और खुद को मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का करीबी बताकर वहां ठहरने की मांग करने लगे। उन्होंने कर्मचारियों पर दबाव बनाया और धमकी दी कि जो मना करेगा, उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा।
Trending Videos
तीनों आरोपियों ने सर्किट हाउस पहुंचकर अपना प्रभाव जताया और कर्मचारियों से एक कमरा खुलवाने में सफल हो गए। इस दौरान किसी ने इस की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जब उनसे पहचान या कोई सरकारी आदेश दिखाने को कहा गया तो वे कुछ भी नहीं दिखा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आज भी बदला रहेगा मौसम, 27 जिलों में अलर्ट, 20 के बाद पढ़ेगी तेज गर्मी
दमोह के रहने वाले हैं तीनों आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवक दमोह जिले के निवासी हैं। इनमें हरिमोहन पटेल (42), देवेंद्र पटेल (32) और मनोज कुमार पटेल (40) शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हो चुकी है कि इनका मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से कोई संबंध नहीं है।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट के निर्देश पर मानपुर थाने में FIR, इस्तीफे से किया इनकार, अदालत से पक्ष रखने का समय मांगा
झूठा दावा करने पर दर्ज हुआ मामला
तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 सरकारी पद का झूठा दावा करने के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या वे पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी में शामिल रहे हैं। यह मामला सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल उठाता है और साथ ही यह भी बताता है कि फर्जीवाड़े से लाभ लेने के प्रयास अब किस हद तक पहुंच चुके हैं।