सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dewas News ›   Three youths arrested for trying to stay at Dewas Circuit House claiming to be relative of minister

MP News: खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर देवास सर्किट हाउस में रुकने का प्रयास, तीन युवक गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: उदित दीक्षित Updated Thu, 15 May 2025 08:11 AM IST
सार

गिरफ्तार किए गए तीनों युवक दमोह जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों का मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से कोई संबंध नहीं है। तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

विज्ञापन
Three youths arrested for trying to stay at Dewas Circuit House claiming to be relative of minister
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देवास शहर के सर्किट हाउस में खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर रुकने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया। मामला कुछ इस तरह सामने आया कि तीन युवक सर्किट हाउस पहुंचे और खुद को मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का करीबी बताकर वहां ठहरने की मांग करने लगे। उन्होंने कर्मचारियों पर दबाव बनाया और धमकी दी कि जो मना करेगा, उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा।

Trending Videos

 
तीनों आरोपियों ने सर्किट हाउस पहुंचकर अपना प्रभाव जताया और कर्मचारियों से एक कमरा खुलवाने में सफल हो गए। इस दौरान किसी ने इस की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जब उनसे पहचान या कोई सरकारी आदेश दिखाने को कहा गया तो वे कुछ भी नहीं दिखा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश में आज भी बदला रहेगा मौसम, 27 जिलों में अलर्ट, 20 के बाद पढ़ेगी तेज गर्मी

दमोह के रहने वाले हैं तीनों आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवक दमोह जिले के निवासी हैं। इनमें हरिमोहन पटेल (42), देवेंद्र पटेल (32) और मनोज कुमार पटेल (40) शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हो चुकी है कि इनका मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से कोई संबंध नहीं है।

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट के निर्देश पर मानपुर थाने में FIR, इस्तीफे से किया इनकार, अदालत से पक्ष रखने का समय मांगा

झूठा दावा करने पर दर्ज हुआ मामला
तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170  सरकारी पद का झूठा दावा करने  के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या वे पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी में शामिल रहे हैं। यह मामला सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल उठाता है और साथ ही यह भी बताता है कि फर्जीवाड़े से लाभ लेने के प्रयास अब किस हद तक पहुंच चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed