{"_id":"68d3a281f5253188640fe571","slug":"dhar-news-married-man-attacks-girlfriend-and-her-father-with-knife-creates-panic-in-the-area-2025-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dhar News: रिश्ता करने से मना किया तो शादीशुदा आशिक ने कर दिया ये कांड, अस्पताल पहुंची प्रेमिका और उसका पिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhar News: रिश्ता करने से मना किया तो शादीशुदा आशिक ने कर दिया ये कांड, अस्पताल पहुंची प्रेमिका और उसका पिता
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, धार
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 24 Sep 2025 01:19 PM IST
सार
बेहड़दा गांव में एक शादीशुदा युवक ने प्रेमिका और उसके पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दोनों का धार के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र के बेहड़दा गांव में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका और उसके पिता पर दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय आरोपी दिनेश की शादी पहले से हो चुकी है लेकिन उसका 23 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध था। युवती के परिवार ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया था और पंचायत ने भी आरोपी के पक्ष में कोई निर्णय नहीं दिया। इससे नाराज होकर आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bhopal News: राजधानी में पुलिस अधिकारी भी असुरक्षित, आईजी इंटेलीजेंस का मोबाइल लूट ले गए बदमाश
बताया जा रहा है कि युवती अपने पिता के साथ जीराबाद चौकी रिपोर्ट दर्ज कराने जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपी ने दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्री को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें धार रैफर कर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही गंधवानी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।