धार जिले के औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। भारी पिलर उठाने के दौरान क्रेन अचानक असंतुलित होकर सर्विस रोड पर पलट गई। इस हादसे में क्रेन दो पिकअप वाहनों पर जा गिरी, जिससे दोनों वाहनों में सवार दो लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, क्रेन रेलवे ओवरब्रिज के पिलर को शिफ्ट करने का काम कर रही थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह रोड किनारे से गुजर रहे दो पिकअप वाहनों पर गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही सागौर थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे पुलिस बल और अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। राहत-बचाव कार्य जारी है। मौके पर दो बड़ी क्रेन की मदद से गिरी हुई मशीन और पिलर को हटाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि एंबुलेंस और राहत दल मौके पर तैनात हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब क्रेन भारी-भरकम पिलर को ब्रिज पर चढ़ाने की कोशिश कर रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से यह सर्विस रोड पर जा गिरी। बताया जा रहा है कि ब्रिज का निर्माण कार्य पिछले दो साल से जारी है और इसकी धीमी गति को लेकर स्थानीय लोग पहले से नाराज थे।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup Scandal: कोल्ड्रिफ केस में नया मोड़, डॉक्टर की पत्नी ज्योति सोनी बनी आरोपी; 66 बोतलें अब भी गायब
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार कंपनी आमतौर पर ऐसे भारी कार्य रात में या ट्रैफिक बंद होने पर करती है, लेकिन शुक्रवार को दिन के समय यह कार्य किया जा रहा था। इस दौरान तकनीकी विशेषज्ञों की मौजूदगी भी नहीं थी, जिसके कारण यह गंभीर हादसा हो गया। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।