{"_id":"6902515216fb693bce0e6b42","slug":"video-doctor-atasi-misra-performed-divine-union-of-radha-and-krishna-through-odissi-dance-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: ओडिसी नृत्य से डॉ. अतासी मिश्रा ने किया राधा-कृष्ण के दिव्य मिलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: ओडिसी नृत्य से डॉ. अतासी मिश्रा ने किया राधा-कृष्ण के दिव्य मिलन
कमानी ऑडिटोरियम में मंगलवार शाम कला कल्प सांस्कृतिक संस्थान की ओर से आयोजित ओडिसी नृत्य प्रस्तुति 'राधे राधे' ने दर्शकों को भक्ति, प्रेम और समर्पण की अद्भुत अनुभूति से भर दिया। यह प्रस्तुति सूतरा फाउंडेशन के मलयेशियायी कलाकारों दी। इसका निर्देशन सह-कलात्मक निर्देशन और नृत्य रचना गुरु डॉ गजेन्द्र कुमार पांडा और पद्मश्री दातुक रामली इब्राहिम ने किया। संगीत रचना गुरु गोपाल चन्द्र पांडा, पंडित लक्ष्मीकांत पाटिल और संगीता पांडा की थी। ताल और नाद का संयोजन गुरु सच्चिदानंद दास ने किया, जबकि रूपांतरण डॉ श्यांतनु रथ ने किया। प्रदर्शन में ओडिसी की शुद्धता और भावनाओं की कोमलता का संगम दिखाई दिया। कला कल्प संस्कृतिक संस्थान की संचालिका ओडिसी नृत्यांगना डॉ. अतासी मिश्रा ने ओडिसी नृत्य के माध्यम से सुंदर भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुति किया। राधा-कृष्ण के दिव्य मिलन, वियोग और समर्पण के प्रसंगों को ऐसे सजीव किया कि पूरा सभागार भक्ति के रंग में डूब गया वहीं सूत्र फ़ाउंडेशन मलेशिया ने कला कल्प सांस्कृतिक संस्थान दिल्ली के साथ मिलकर प्रस्तुति दीं।। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत में मलेशिया के हाई कमिश्नर दातो मुज़फ़्फ़र शाह मुस्तफ़ा मौजूद रहे एवं मोहित माधव उपाध्यक्ष कला कल्प संस्कृतिक संस्थान, केजी सुरेश निदेशक इंडिया हैबिटेट सेंटर और कला कल्प संस्कृतिक संस्थान के सलाहकार पैनल के सदस्य डॉ के अनिल कुमार विभागाध्यक्ष, आईजीएनसीए नई दिल्ली, रवींद्रनाथ प्रधान सचिव हुजखास जगन्नाथ मंदिर, निर्मल वैद परिधि आर्ट ग्रुप, परवेज हयात पूर्व पुलिस महानिदेशक, गोबर्धन ढाल निदेशक ओडिया महामंच समेत कई लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।