सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dhar News ›   Dhar Youth Suicide Case: Wife and in-laws accused of harassment and illegal demands, police register case

धार में युवक आत्महत्या मामला: पत्नी और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना व अवैध मांग का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 02 Jan 2026 04:33 PM IST
विज्ञापन
सार

Dhar Suicide Case: धार जिले में युवक मालसिंह इस्के की आत्महत्या मामले में पत्नी, ससुर और पत्नी के भाई पर प्रताड़ना व दो लाख की मांग का आरोप लगा है। पुलिस ने धारा 108 बीएनएस में केस दर्ज कर जांच और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Dhar Youth Suicide Case: Wife and in-laws accused of harassment and illegal demands, police register case
मृतक मालसिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धार जिले में युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच के बाद पत्नी, ससुर और साले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि युवक को लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।

Trending Videos

 
सीएम हेल्पलाइन शिकायत और पैसों की मांग
पुलिस के अनुसार, मृतक मालसिंह इस्के को पत्नी मनुबाई और उसके परिजन सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत वापस लेने के एवज में दो लाख रुपये देने का दबाव बना रहे थे। इसी मांग और लगातार प्रताड़ना से आहत होकर मालसिंह ने आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
घटना का विवरण और प्रारंभिक कार्रवाई
मनावर थाना क्षेत्र के ग्राम लुन्हेरा सड़क स्थित इस्कियापुरा में 29 दिसंबर सोमवार शाम युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। मृतक की पहचान मालसिंह इस्के पिता रूपसिंह इस्के के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया और पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की।
 
परिजनों के बयान और पारिवारिक पृष्ठभूमि
मृतक के परिजन अजय इस्के ने पुलिस को बताया कि पत्नी और उसके परिजनों की प्रताड़ना के चलते मालसिंह ने यह कदम उठाया। जानकारी के अनुसार मृतक एक सीमेंट कंपनी में कार्यरत था। परिजनों ने बताया कि दंपती की शादी को दस वर्ष हो चुके थे और उनकी कोई संतान नहीं थी।

यह भी पढ़ें- Morena: गाय चराने से रोका तो दबंगों ने दलित परिवार पर बरसाईं गोलियां, लाठी-डंडों से भी पीटा; पांच लोग घायल
 
पत्नी ने पी लिया था जहर
जानकारी के मुताबिक, पिछले सप्ताह मृतक की पत्नी मनुबाई ने कीटनाशक दवाई पी ली थी, जिसका इलाज स्वयं मालसिंह ने मनावर के एक निजी अस्पताल में करवाया था। इसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी।
 
पुलिस की जांच और दर्ज धाराएं
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनुबाई पति मालसिंह इस्के, ससुर गुलाब जर्मन और पत्नी के भाई देवीसिंह द्वारा दो लाख रुपये की मांग, बार-बार झूठी एफआईआर की धमकी, दवाई पीने की घटनाओं और संतान न होने को लेकर ताने मारकर मानसिक प्रताड़ना दिए जाने के तथ्य सामने आए। जांच में आरोपियों के विरुद्ध धारा 108 बीएनएस पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया है।
 
गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीम
पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जांच के विभिन्न पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है। थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि युवक के आत्महत्या मामले की जांच जारी है। प्रथम दृष्टया पत्नी, ससुर और पत्नी के भाई द्वारा लगातार प्रताड़ना के आधार पर मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed