{"_id":"687f188282eeb4344b010072","slug":"indore-170-students-walked-30-kilometers-to-meet-the-collector-with-their-complaints-the-principal-was-remov-2025-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore: शिकायतें लेकर कलेक्टर से मिलने 30 किलोमीटर पैदल चले 170 छात्र,प्राचार्य को हटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore: शिकायतें लेकर कलेक्टर से मिलने 30 किलोमीटर पैदल चले 170 छात्र,प्राचार्य को हटाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अभिषेक चेंडके
Updated Tue, 22 Jul 2025 07:20 PM IST
सार
30 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद पानसेमल एसडीएम रमेश सिसोदिया ने छात्रों को रोका और उनकी बातें सुनी। इसके बाद कलेक्टर गुंचा सनोबर ने प्राचार्य मीनाक्षी भार्गव को पद से हटा दिया। छात्रों को समझा कर वापस वाहनों से छात्रावास लौटा दिया।
विज्ञापन
प्रदर्शन करते छात्र।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खराब खाने, जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने से नाराज बड़वानी जिले के निवाली छात्रावास के छात्रों का आक्रोश रंग लाया। कलेक्टर ने एकलव्य आवासीय विद्यालय की प्राचार्य को हटा दिया है। प्राचार्य व अध्यापकों से नाराज छात्र सोमवार को अपने होस्टल से पैदल नारेबाजी करते हुए निकले। उन्होंने 60 किलोमीटर पैदल चलकर बड़वानी कलेक्टर से मिलकर शिकायत करने का फैसला लिया था, लेकिन जैसे ही अफसरों को छात्रों के पैदल मार्च की भनक लगी, वे उनके पास पहुंचे।
Trending Videos
30 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद पानसेमल एसडीएम रमेश सिसोदिया ने छात्रों को रोका और उनकी बातें सुनी। इसके बाद कलेक्टर गुंचा सनोबर ने प्राचार्य मीनाक्षी भार्गव को पद से हटा दिया। छात्रों को समझा कर वापस वाहनों से छात्रावास लौटा दिया। उनका आरोप है कि छात्रावास की समस्या बताने पर प्राचार्य प्रताड़ित करती थीं। भोजन भी घटिया दिया जाता था। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बुधवार से शुरू होगी मुंबई से इंदौर के लिए तेजस ट्रेन, सूरत, वड़ोदरा में भी रुकेगी
सड़क पर बैठकर करने लगे विरोध
छात्र जब नारेबाजी करते हुए पैदल चलने लगे, बड़वानी से अफसर एम्बुलेंस और अन्य गाड़ियां लेकर छात्रों से मिलने निकले। चिखलदा के समीप उन्हें रोका गया, लेकिन वे कलेक्टर से मिलने की मांग पर अड़े रहे। कुछ नाराज छात्र सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों को कहा गया कि शिकायत के बाद प्राचार्य के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बड़ी मुश्किल से छात्र माने और उनका प्रदर्शन समाप्त हुआ।

कमेंट
कमेंट X