Indore: इंदौर में फिर हुई बारिश, थोड़ी देर बाद निकली धूप, तापमान भी हुआ कम
शुक्रवार दोपहर हवाएं तो तेज नहीं चली, लेकिन आसपास पर बादल छाने लगे। कुछ देर बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। सड़कों पर चल रहे लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर शरण लेने लगे। जब बारिश थोड़ी कम हुई, तो फिर सड़कों पर ट्रैफिक नजर आया।


विस्तार
इंदौरवासियों ने मई में सूर्यदेवता के तीखे तेवर देखे है,लेकिन इस साल मई माह ठंडक का एहसास करा रहा है। कूलर-एसी की जरुरत नहीं पड़ रही है। पंखे से ही काम चल रहा है। शुक्रवार को भी मौसम के अलग-अलग नजारे देखने को मिले।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में प्री-मानसून ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1043% ज्यादा बारिश से चौंके लोग
दोपहर में रिमझिम बाारिश का दौर पंद्रह से बीस मिनट तक तक शहर में चला। फिर थोड़ी देर के लिए धूप निकल आई। कुछ देर बाद फिर बादल छाने लगे। दिनभर मौसम की यू ही लुकाछिपी चलती रही। इस कारण मौसम खुशगवार रहा। मई में अब तक पौने पांच इंच बारिश हो चुकी है, जो अपने आप मेें रिकार्ड है। अब तक इंदौर में इतनी बारिश कभी मई माह में नहीं हुई है। इससे पहले मई माह में 1886 में आधा इंच बारिश हुई थी।
शुक्रवार दोपहर हवाएं तो तेज नहीं चली, लेकिन आसपास पर बादल छाने लगे। कुछ देर बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। सड़कों पर चल रहे लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर शरण लेने लगे। जब बारिश थोड़ी कम हुई, तो फिर सड़कों पर ट्रैफिक नजर आया।
कुछ इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। इंदौर में गुरुवार रात का तापमान 21.8 दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था, जबकि अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 9 डिग्री कम था। आमतौर पर मई माह में तापमान 40 डिग्री से उपर रहता है। हवा की रफ्तार भी 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही। तेज हवा के साथ बारिश नहीं होने के कारण शहर में बिजली गुल होने की समस्या कम रही।