{"_id":"6961206323250b55d506f838","slug":"indore-news-former-minister-bala-bachchan-daughter-prerna-and-two-others-killed-in-horrific-road-accident-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: 130 की स्पीड, नशे में धुत ड्राइवर और रात का अंधेरा, युवाओं के लिए काल बन गई ये सब वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: 130 की स्पीड, नशे में धुत ड्राइवर और रात का अंधेरा, युवाओं के लिए काल बन गई ये सब वजह
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की पुत्री प्रेरणा बच्चन सहित तीन युवाओं की मौत हो गई। चालक ने 140 किमी की रफ्तार से कार को डंपर में घुसा दिया। एक युवती गंभीर घायल है, जबकि कार के परखच्चे उड़ गए।
26 वर्ष के मानसंधु, 26 वर्ष की प्रेरणा बच्चन, 25 वर्ष के प्रखर कासलीवाल की जान चली गई।
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार की तड़के एक हृदय विदारक सड़क दुर्घटना घटित हुई। इस भीषण हादसे में राज्य के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की 26 वर्षीय सुपुत्री प्रेरणा बच्चन की दुखद मृत्यु हो गई। पुलिस विभाग और घटना के चश्मदीदों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय कार की गति लगभग 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा थी और वाहन चालक शराब के नशे के प्रभाव में था। डंपर के साथ हुई इस जबरदस्त भिड़ंत में पीछे की सीट पर बैठी प्रेरणा उछलकर सीधे बोनट पर जा गिरीं। इस हादसे की चपेट में आने से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के 25 वर्षीय पुत्र प्रखर कासलीवाल और उनके मित्र 26 वर्षीय मानसंधु की भी घटनास्थल पर ही सांसें थम गईं। कार में सवार चौथी सदस्य अनुष्का राठी गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं, जिनका वर्तमान में एक निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
फ्लाई ओवर से उतरते समय अनियंत्रित हुई कार
यह दर्दनाक हादसा रालामंडल और तेजाजी नगर के मध्य सुबह के समय लगभग 5:15 से 5:30 बजे के बीच हुआ। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक स्लेटी रंग की नेक्सन कार फ्लाई ओवर से बहुत ही तेज गति के साथ नीचे उतर रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे एक डंपर में पीछे से जा घुसी। टक्कर का प्रभाव इतना शक्तिशाली था कि पीछे की पंक्ति में बैठी प्रेरणा बच्चन विंडशील्ड को तोड़ते हुए बाहर की ओर फिंका गईं और कार के अगले हिस्से यानी बोनट पर जा गिरीं। सिर और शरीर पर लगी गंभीर चोटों के कारण उनकी तुरंत मृत्यु हो गई।
घटनास्थल का वीडियो आया सामने
इस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना के तत्काल बाद का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस फुटेज में पुलिस बल मौके पर राहत कार्य कर रहा है और क्षतिग्रस्त कार के भीतर से शवों को मशक्कत के साथ बाहर निकालता हुआ दिखाई दे रहा है। भिड़ंत की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार के टूटे हुए हिस्से घटनास्थल से 20 से 25 मीटर की दूरी तक सड़क पर बिखर गए थे।
जन्मदिन का उत्सव मातम में बदला
पुलिस प्रशासन द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कार प्रखर कासलीवाल चला रहे थे। उनके बगल वाली फ्रंट सीट पर मानसंधु बैठे थे, जबकि कार की पिछली सीट पर प्रेरणा और अनुष्का सवार थीं। विशेष बात यह है कि उसी दिन प्रखर का जन्मदिन था। यह चारों मित्र कोको फार्म में जन्मदिन की पार्टी का जश्न मनाकर वापस इंदौर शहर की ओर लौट रहे थे।
नशे की स्थिति में थे कार सवार
पुलिस अधिकारियों ने अधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि दुर्घटना के समय चालक सहित कार में मौजूद अन्य लोग शराब के नशे में थे। नशे और अत्यधिक रफ्तार के कारण कार डंपर से टकरा गई। तलाशी के दौरान कार के भीतर से शराब की तीन खाली बोतलें, खाद्य सामग्री और एक कांच का गिलास मिला है। इस गिलास पर विशेष रूप से हैप्पी बर्थडे प्रखर अंकित था।
कोको फार्म पर की थी पार्टी
कोको फार्म से संकलित की गई जानकारी के अनुसार, ये चारों युवक-युवतियां रात को करीब 1:00 से 1:15 बजे के आसपास भोजन करने के बाद वहां से प्रस्थान कर चुके थे। उनके रात्रि विश्राम को लेकर अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि सुबह के समय सैर करने के बाद जब वे घर वापसी कर रहे थे, तभी यह काल बन कर आई दुर्घटना घटित हुई।
सुरक्षा उपकरण भी हो गए फेल
दुर्घटना के वक्त कार के सभी छह एयरबैग पूरी तरह खुल गए थे, लेकिन इसके बावजूद तीन कीमती जानें नहीं बचाई जा सकीं। विशेषज्ञों का मानना है कि अनुष्का राठी की जान इसलिए बच गई क्योंकि वह कार के पीछे की सीट पर बाईं ओर बैठी थीं, जबकि मुख्य टक्कर दाईं ओर से हुई थी। टक्कर इतनी प्रचंड थी कि सीएनजी मीटर बॉक्स का सुरक्षा कवच 15 मीटर दूर जा गिरा। कार का स्टीयरिंग व्हील अपनी जगह से उखड़कर पैसेंजर साइड की ओर जा गिरा और सनरूफ का इलेक्ट्रिक पैनल भी बाहर निकल आया।
होनहार युवाओं ने गंवाई जान
मृतक प्रेरणा बच्चन ने मुंबई से अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी और वर्तमान में इंदौर में निवास करते हुए एमपीपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी में जुटी थीं। कार चला रहे प्रखर ने भी एमबीए किया था और वे अपने पारिवारिक मेडिकल स्टोर के व्यवसाय को संभाल रहे थे। वहीं मानसंधु का परिवार परिवहन व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
गांव में किया अंतिम संस्कार
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन अपनी बेटी प्रेरणा का शव लेकर शाम को गृह गांव कासेल पहुंचे। यहां उन्होंने परिजन के साथ बेटी का अंतिम संस्कार किया। उनके साथ कांग्रेस के कई नेता और विधायक भी मौजूद रहे। वहीं मानसंधु का शव अभी एमवाय अस्पताल में ही रहेगा। उसकी मां अमृतसर दर्शन करने गई हैं। वहीं, भाई कनाडा में है, जो इंदौर के लिए रवाना हो गया है। परिवार के इंदौर आने पर कल शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। मानसंधु और उसके भाई का ट्रांसपोर्ट का काम है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद जैन कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल की भी सड़क हादसे में जान चली गई। प्रखर ने एमबीए किया है। परिवार का मेडिकल स्टोर का बिजनेस है, जिसे वह संभाल रहा था। प्रखर का तिलक नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
आंकड़े जो बता रहे हादसे की भयावहता...
26 वर्ष की प्रेरणा बच्चन, 25 वर्ष के प्रखर कासलीवाल, 26 वर्ष के मानसंधु की जान गई
5:15 से 5:30 बजे के बीच सुबह हुई घटना
3 लोगों की जान गई हादसे में
1 युवती को गंभीर हालत में भर्ती किया गया
130–140 किमी प्रति घंटा थी कार की अनुमानित गति
3 खाली बोतलें मिली हैं कार से शराब की
20–25 मीटर दूर तक बिखरे मिले कार के बॉडी पार्ट्स
6 एयरबैग घटना के समय खुल गए थे जो बचा न सके जान
15 मीटर दूर मिला सीएनजी मीटर कवर घटनास्थल से
Trending Videos
फ्लाई ओवर से उतरते समय अनियंत्रित हुई कार
यह दर्दनाक हादसा रालामंडल और तेजाजी नगर के मध्य सुबह के समय लगभग 5:15 से 5:30 बजे के बीच हुआ। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक स्लेटी रंग की नेक्सन कार फ्लाई ओवर से बहुत ही तेज गति के साथ नीचे उतर रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे एक डंपर में पीछे से जा घुसी। टक्कर का प्रभाव इतना शक्तिशाली था कि पीछे की पंक्ति में बैठी प्रेरणा बच्चन विंडशील्ड को तोड़ते हुए बाहर की ओर फिंका गईं और कार के अगले हिस्से यानी बोनट पर जा गिरीं। सिर और शरीर पर लगी गंभीर चोटों के कारण उनकी तुरंत मृत्यु हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल का वीडियो आया सामने
इस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना के तत्काल बाद का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस फुटेज में पुलिस बल मौके पर राहत कार्य कर रहा है और क्षतिग्रस्त कार के भीतर से शवों को मशक्कत के साथ बाहर निकालता हुआ दिखाई दे रहा है। भिड़ंत की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार के टूटे हुए हिस्से घटनास्थल से 20 से 25 मीटर की दूरी तक सड़क पर बिखर गए थे।
जन्मदिन का उत्सव मातम में बदला
पुलिस प्रशासन द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कार प्रखर कासलीवाल चला रहे थे। उनके बगल वाली फ्रंट सीट पर मानसंधु बैठे थे, जबकि कार की पिछली सीट पर प्रेरणा और अनुष्का सवार थीं। विशेष बात यह है कि उसी दिन प्रखर का जन्मदिन था। यह चारों मित्र कोको फार्म में जन्मदिन की पार्टी का जश्न मनाकर वापस इंदौर शहर की ओर लौट रहे थे।
नशे की स्थिति में थे कार सवार
पुलिस अधिकारियों ने अधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि दुर्घटना के समय चालक सहित कार में मौजूद अन्य लोग शराब के नशे में थे। नशे और अत्यधिक रफ्तार के कारण कार डंपर से टकरा गई। तलाशी के दौरान कार के भीतर से शराब की तीन खाली बोतलें, खाद्य सामग्री और एक कांच का गिलास मिला है। इस गिलास पर विशेष रूप से हैप्पी बर्थडे प्रखर अंकित था।
कोको फार्म पर की थी पार्टी
कोको फार्म से संकलित की गई जानकारी के अनुसार, ये चारों युवक-युवतियां रात को करीब 1:00 से 1:15 बजे के आसपास भोजन करने के बाद वहां से प्रस्थान कर चुके थे। उनके रात्रि विश्राम को लेकर अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि सुबह के समय सैर करने के बाद जब वे घर वापसी कर रहे थे, तभी यह काल बन कर आई दुर्घटना घटित हुई।
सुरक्षा उपकरण भी हो गए फेल
दुर्घटना के वक्त कार के सभी छह एयरबैग पूरी तरह खुल गए थे, लेकिन इसके बावजूद तीन कीमती जानें नहीं बचाई जा सकीं। विशेषज्ञों का मानना है कि अनुष्का राठी की जान इसलिए बच गई क्योंकि वह कार के पीछे की सीट पर बाईं ओर बैठी थीं, जबकि मुख्य टक्कर दाईं ओर से हुई थी। टक्कर इतनी प्रचंड थी कि सीएनजी मीटर बॉक्स का सुरक्षा कवच 15 मीटर दूर जा गिरा। कार का स्टीयरिंग व्हील अपनी जगह से उखड़कर पैसेंजर साइड की ओर जा गिरा और सनरूफ का इलेक्ट्रिक पैनल भी बाहर निकल आया।
होनहार युवाओं ने गंवाई जान
मृतक प्रेरणा बच्चन ने मुंबई से अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी और वर्तमान में इंदौर में निवास करते हुए एमपीपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी में जुटी थीं। कार चला रहे प्रखर ने भी एमबीए किया था और वे अपने पारिवारिक मेडिकल स्टोर के व्यवसाय को संभाल रहे थे। वहीं मानसंधु का परिवार परिवहन व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
गांव में किया अंतिम संस्कार
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन अपनी बेटी प्रेरणा का शव लेकर शाम को गृह गांव कासेल पहुंचे। यहां उन्होंने परिजन के साथ बेटी का अंतिम संस्कार किया। उनके साथ कांग्रेस के कई नेता और विधायक भी मौजूद रहे। वहीं मानसंधु का शव अभी एमवाय अस्पताल में ही रहेगा। उसकी मां अमृतसर दर्शन करने गई हैं। वहीं, भाई कनाडा में है, जो इंदौर के लिए रवाना हो गया है। परिवार के इंदौर आने पर कल शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। मानसंधु और उसके भाई का ट्रांसपोर्ट का काम है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद जैन कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल की भी सड़क हादसे में जान चली गई। प्रखर ने एमबीए किया है। परिवार का मेडिकल स्टोर का बिजनेस है, जिसे वह संभाल रहा था। प्रखर का तिलक नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
आंकड़े जो बता रहे हादसे की भयावहता...
26 वर्ष की प्रेरणा बच्चन, 25 वर्ष के प्रखर कासलीवाल, 26 वर्ष के मानसंधु की जान गई
5:15 से 5:30 बजे के बीच सुबह हुई घटना
3 लोगों की जान गई हादसे में
1 युवती को गंभीर हालत में भर्ती किया गया
130–140 किमी प्रति घंटा थी कार की अनुमानित गति
3 खाली बोतलें मिली हैं कार से शराब की
20–25 मीटर दूर तक बिखरे मिले कार के बॉडी पार्ट्स
6 एयरबैग घटना के समय खुल गए थे जो बचा न सके जान
15 मीटर दूर मिला सीएनजी मीटर कवर घटनास्थल से

कमेंट
कमेंट X