{"_id":"68d3901a3211fe5c7902dabe","slug":"indore-news-iit-indore-launches-5-5-crore-center-of-excellence-for-startups-robotics-and-3d-printing-2025-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: आईआईटी में 5.5 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्टार्टअप्स ने शुरू की टेस्टिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: आईआईटी में 5.5 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्टार्टअप्स ने शुरू की टेस्टिंग
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 24 Sep 2025 03:49 PM IST
सार
आईआईटी इंदौर में 5.5 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया है। इस सेंटर में स्टार्टअप्स ने रोबोटिक्स, 3D प्रिंटिंग और वैक्यूम टेक्नोलॉजी पर टेस्टिंग शुरू कर दी है।
विज्ञापन
indore news
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
आईआईटी इंदौर में 5.5 करोड़ की लागत से नया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया गया है। यह सेंटर खासतौर पर इंटेलिजेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए बनाया गया है। यहां स्टार्टअप्स को अपने उत्पादों की टेस्टिंग और प्रोटोटाइप विकसित करने की सुविधा दी जा रही है। अब तक इस सेंटर में 10 स्टार्टअप्स ने अपने प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग पूरी कर ली है और यह सेंटर स्थानीय उद्योग और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
स्टार्टअप्स के लिए नई संभावनाएं
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत से स्टार्टअप्स को उन्नत तकनीक का उपयोग करने का अवसर मिला है। यहां रोबोटिक्स, 3D प्रिंटिंग और वैक्यूम टेक्नोलॉजी जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों पर काम किया जा रहा है। स्टार्टअप्स अपने प्रोटोटाइप को वास्तविक उत्पादन प्रक्रिया के अनुसार परख सकते हैं। इस पहल से युवा उद्यमियों को अपने उत्पादों को तेजी से बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Indore News: नए पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर लगी शिकायतों की झड़ी, देर रात तक चला एक्शन
सिंहासा आईटी पार्क में शिफ्टिंग की तैयारी
आईआईटी इंदौर के इन्क्यूबेशन सेंटर दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन द्वारा संचालित इस पहल का अगला फेज सिंहासा आईटी पार्क में विकसित किया जाएगा। आने वाले समय में सेंटर को सिंहासा में शिफ्ट किया जाएगा, जिससे स्टार्टअप्स को और बेहतर संसाधन और वर्कस्पेस मिल सकेगा। इससे क्षेत्र में तकनीकी नवाचार को और गति मिलेगी और स्टार्टअप्स का विकास अधिक प्रभावी होगा।
भविष्य की तकनीकी योजनाएं
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अब तक विकसित तकनीकों और मॉडलिंग के आधार पर नए प्रोजेक्ट्स की योजना बनाई जा रही है। रोबोटिक्स और 3D प्रिंटिंग के क्षेत्र में शोध और विकास को आगे बढ़ाने के लिए यह सेंटर एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है। भविष्य में यहां वैक्यूम टेक्नोलॉजी और अन्य उन्नत तकनीकों पर और काम होगा, जिससे देश में उच्च तकनीकी उत्पादन और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।