सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore Weather: Chill increases due to cold winds, know what is the mood of the weather

Indore Weather: सर्द हवाओं का डेरा, सूरज की दिन भर लुकाछिपी; सात डिग्री गिरा पारा, तेज पवन से हुई सिहरन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 30 Oct 2025 01:19 PM IST
सार

इंदौर में ठंड ने दस्तक दे दी है। बुधवार को दिनभर सूरज बादलों में छिपा रहा और सर्द हवाओं ने लोगों को कंपकंपी महसूस करा दी। तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे गिर गया, जिससे मौसम में ठिठुरन बढ़ गई।

विज्ञापन
Indore Weather: Chill increases due to cold winds, know what is the mood of the weather
मौसम बदल रहा करवट। (फाइल फोटो)। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एमपी में मौसम करवट बदल रहा है। वहीं, बुधवार को इंदौर सूरज की दिनभर लुकाछिपी के कारण सर्द हवाओं की चपेट में रहा। हालिया बारिश और तूफान मोचा के असर से दिन का तापमान मंगलवार की तुलना में चार डिग्री नीचे आ गया। यह सामान्य से सात डिग्री कम रहा। सर्द हवाओं के कारण सिहरन महसूस हुई और शाम को लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होना पड़ा। ठंड और बढ़ने की संभावना है।

बुधवार को इंदौर का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह मंगलवार के 29.7 डिग्री के मुकाबले 4.6 डिग्री कम रहा। मंगलवार रात को न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा। अक्तूबर माह के अंतिम सप्ताह में बारिश से सर्दी ने डेरा डाल दिया है। बुधवार को दिनभर नगर में ठंडी हवाओं का दौर चला। सूरज पूरे दिन बादलों की आड़ में छिपा रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

कोहरा भी छाया रहा
नगर के आसमान में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा भी छाया रहा। कोहरे के कारण बुधवार को दृश्यता 2200 मीटर और हवा की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटा रही। सूरज नहीं निकलने और बादलों के छाए रहने तथा ठंडी हवाओं के चलते शहर का मौसम एकदम पलट गया। इंदौर के लोग हर मौसम का मजा लेते हैं, इसलिए अब ठंड शुरू होते ही गुड़ से निर्मित गजक की दुकानों की खुशबू से माहौल खुशनुमा हो गया है। शाम को दूध और जलेबी की दुकानें सजना आरंभ हो गई हैं। गराडू चाट चौपाटी पर मिलने लगी है।

1985 के बाद सर्वाधिक गीला अक्तूबर
वर्ष 1985 के करीब 40 साल बाद अक्तूबर 2025 सर्वाधिक बारिश वाला वर्ष रहा। अक्टूबर 1985 में 230.3 मिमी (9.07 इंच) बारिश के बाद इस वर्ष 128.5 मिमी (5.06 इंच) वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बारिश से वातावरण में ठंडक बढ़ गई है। नवंबर में यदि मावठा यानी शीतकालीन वर्षा हुई तो नगर में और ठंड बढ़ने की संभावना है।


ये भी पढ़ें- Cough Syrup Scandal: कोल्ड्रिफ केस में नया मोड़, डॉक्टर की पत्नी ज्योति सोनी बनी आरोपी; 66 बोतलें अब भी गायब
 

1999 में सबसे ठंडा रहा था इंदौर
अक्तूबर माह में न्यूनतम तापमान 22 अक्तूबर 1999 को 6.2 डिग्री दर्ज किया गया था। यह इस माह का अब तक का सबसे कम तापमान रहा।

एक दशक में अक्तूबर माह का न्यूनतम तापमान

वर्ष दिनांक न्यूनतम तापमान (°से.)
2024 25 16.8
2023 28 16.6
2022 24 16.0
2021 30 14.1
2020 28 15.8
2019 13 17.0
2018 30 16.2
2017 31 15.1
2016 30 14.6
2015 30 15.0
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed