सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore News Industrialist Pravesh Agarwal house in caught fire he died of suffocation

Indore News: पेंट हाउस में आग लगी, उद्योगपति प्रवेश की दम घुटने से मौत; पत्नी और बेटियां अस्पताल में भर्ती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 23 Oct 2025 09:41 AM IST
विज्ञापन
सार

MP News: इंदौर शहर के विजयनगर स्थित उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल के घर आज सुबह 4 बजे आग लग गई। इस हादसे में प्रवेश अग्रवाल दम घुटने से गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। इस हादसे में प्रवेश की पत्नी और बेटियां सौम्या व मायरा भी प्रभावित हुईं। तीनों को सांस लेने में परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Indore News Industrialist Pravesh Agarwal house in  caught fire he died of suffocation
इंदौर में पेंटाहाउस में लगी आग, उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देवास नाका क्षेत्र में गुरुवार सुबह चार बजे एक भवन के पेंट हाउस में आग लगने से इंदौर के उद्योगपति और महिंद्रा ऑटोमोबाइल शोरूम के मालिक प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई। आग के समय वे अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे। कमरे में धुआं भर जाने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए। हालांकि, अपनी मौत से पहले अग्रवाल ने पत्नी और दो बेटियों को बाहर निकाल लिया। तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Trending Videos


फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने प्रवेश को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रवेश अग्रवाल ऑटोमोबाइल शोरूम के मालिक थे और जिले में उनके तीन से अधिक ऑटोमोबाइल शोरूम हैं। महिंद्रा शोरूम के ऊपर ही पेंट हाउस में उनका निवास था। इस हादसे में प्रवेश की पत्नी और बेटियां सौम्या व मायरा भी प्रभावित हुईं। तीनों को सांस लेने में परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी श्वेता की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरी बेटी को बचाने गए थे
अग्रवाल ने आग लगने के बाद कमरे में घुसकर पत्नी और एक बेटी को बाहर निकाल दिया था। गार्ड दोनों को बाहर लेकर गए, इस बीच फिर वे अपनी दूसरी बेटी को बचाने के लिए कमरे में गए। इसी दौरान बेटी को तो उन्होंने कमरे से बाहर निकाल दिया, लेकिन तब तक काफी धुआं प्रवेश की सांसों में भर चुका था, जिसके कारण दमघुटने से उनकी मौत हो गई। 



ये भी पढ़ें-  MP News: क्या आरोपी से तंग आकर नाबालिग ने की आत्महत्या? परिजनों ने NH-44 किया जाम; 10 KM तक वाहनों की कतारें

राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय थे
शोरूम में तैनात गार्ड ने बताया कि आग सबसे पहले किचन वाले हिस्से में लगी थी। आग शार्ट सर्किट या पटाखों की वजह से लगी, इसकी जांच की जा रही है। प्रवेश अग्रवाल राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय थे। उन्होंने नर्मदा सेना की स्थापना की थी। उनके निधन से शहर में शोक की लहर फैल गई।

देवास से कर चुके थे विस टिकट की दावेदारी
प्रवेश कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते थे। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में देवास लोकसभा क्षेत्र से टिकट मांगा था। इसके अलावा प्रवेश अग्रवाल ने अपनी पत्नी के लिए नगर निगम चुनाव में मेयर का टिकट मांग चुके थे। उनके निधन पर कांग्रेस ने शोक जताया है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed