{"_id":"634ebd5690c0587126161a67","slug":"madhya-pradesh-weather-cold-will-knock-soon-rain-alert-in-these-districts","type":"story","status":"publish","title_hn":"Madhya Pradesh Weather: ठंड जल्द देगी दस्तक, इन जिलों में बारिश का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Madhya Pradesh Weather: ठंड जल्द देगी दस्तक, इन जिलों में बारिश का अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 18 Oct 2022 08:21 PM IST
सार
मध्यप्रदेश में मंगलवार को फिर से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिस वजह से मौसम में बदलाव देखा जाएगा। मौसम विभाग ने कई जगहों पर चमक गरज के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विज्ञापन
(सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को एक नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने की बात कही। इसके एक्टिव होने से मध्यप्रदेश के मौसम में फिर से एक बार बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण यहां बारिश का दौर अभी भी जारी रहेगा। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि इस वेदर सिस्टम से भारी मात्रा में बारिश की उम्मीद नहीं है। हल्की और मध्यम बारिश प्रदेश के काफी जिलों में होने की संभावना बनी रहेगी।
Trending Videos
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, एक नया वेदर सिस्टम जो दक्षिण आंध्रप्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु, केरल के तट के साथ पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बन रहा है। इसके प्रभाव से जबलपुर संभाग के मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा और सिवनी में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मंगलवार को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ धीरे-धीरे बढ़ेगा, जिसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलेगा और रात के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगामी 24 घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। प्रदेश में 23 और 24 अक्टूबर के बाद ठंड की दस्तक भी होगी। इसके अलावा शहडोल संभाग के साथ बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बुरहानपुर में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं, 10 जिलों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसमें अनूपपुर, बालाघाट, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।