सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore: Farmers blockade Khalghat checkpoint on AB Road, vehicles stopped, routes diverted

Indore:एबी रोड के खलघाट नाके पर किसानों का चक्काजाम, वाहनों को रोका, ट्रैफिक दूसरे रुटों पर डायवर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Mon, 01 Dec 2025 11:17 AM IST
सार

किसानों के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है। आंदोलन को देखते हुए खरगोन, धार सहित आसपास के जिलों का पुलिस बल वहां तैनात किया गया है। किसानों का कहना है कि कंपनियों से मिलीभगत से किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है।

विज्ञापन
Indore: Farmers blockade Khalghat checkpoint on AB Road, vehicles stopped, routes diverted
किसान आंदोलन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एमएसपी गारंटी कानून, जमीन का ठीक मुआवजा न मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के छह जिलों के किसानों ने आगर-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग के खलघाट नाके पर चक्काजाम कर दिया। अलग-अलग गांवों से किसान ट्रैक्टर लेकर आए और सड़क पर खड़े कर दिए। किसानों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने महाराष्ट्र और गुजरात की तरफ आने वाले वाहनों को मंडलेश्वर-बड़वाह मार्ग की तरफ मोड़ा है। छोटे वाहन मंडलेश्वर से जाम गेट होते हुए इंदौर की तरफ आ रहे है। आंदोलन के पहले किसानों ने कृषि मंत्री के साथ बैठक भी की थी, लेकिन वह बेनतीजा रही।

Trending Videos

 

किसानों के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है। आंदोलन को देखते हुए खरगोन, धार सहित आसपास के जिलों का पुलिस बल वहां तैनात किया गया है। किसानों का कहना है कि कंपनियों से मिलीभगत से किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है। कपास, सोयाबीन, मक्का जैसी फसलें समर्थन मूल्य पर नहीं बिक पा रही है। आंदोलनकारी किसान अपने साथ अनाज और बिस्तर भी लेकर आए है। वे मांग पूरी नहीं होने तक चक्काजाम करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

आंदोलन के पहले किसानों ने कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना के साथ बैठक की थी, मंत्री ने किसानों को आश्वास दिया कि वे उनकी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचा देंगे। इस मामले में सकारात्मक हल निकाला जाएगा। ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर किसानों ने खलघाट पर किसान महाकुंभ आयोजित करने का फैसला लिया।



चक्काजाम के कारण पुणे, मुबंई, नासिक की तरफ से आने वाली बसें औरर ट्रक एबी रोड से इंदौर नहीं पहुंच पा रहे है। इसके अलावा गुजरात के छोटा उदयपुर,चांदपुर की तरफ से भी वाहन खलघाट, धामनोद होते हुए इंदौर की तरफ आते है। पुलिस ने वाहनों को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। महेश्वर से धामनोद जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया है। उन्हें कसरावद की तरफ भेजा जा रहा है। कई वाहन कसरावद, खरगोन, खंडवा होते हुए इंदौर की तरफ आ रहे है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed