Indore:एबी रोड के खलघाट नाके पर किसानों का चक्काजाम, वाहनों को रोका, ट्रैफिक दूसरे रुटों पर डायवर्ट
किसानों के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है। आंदोलन को देखते हुए खरगोन, धार सहित आसपास के जिलों का पुलिस बल वहां तैनात किया गया है। किसानों का कहना है कि कंपनियों से मिलीभगत से किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है।
विस्तार
एमएसपी गारंटी कानून, जमीन का ठीक मुआवजा न मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के छह जिलों के किसानों ने आगर-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग के खलघाट नाके पर चक्काजाम कर दिया। अलग-अलग गांवों से किसान ट्रैक्टर लेकर आए और सड़क पर खड़े कर दिए। किसानों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने महाराष्ट्र और गुजरात की तरफ आने वाले वाहनों को मंडलेश्वर-बड़वाह मार्ग की तरफ मोड़ा है। छोटे वाहन मंडलेश्वर से जाम गेट होते हुए इंदौर की तरफ आ रहे है। आंदोलन के पहले किसानों ने कृषि मंत्री के साथ बैठक भी की थी, लेकिन वह बेनतीजा रही।
किसानों के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है। आंदोलन को देखते हुए खरगोन, धार सहित आसपास के जिलों का पुलिस बल वहां तैनात किया गया है। किसानों का कहना है कि कंपनियों से मिलीभगत से किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है। कपास, सोयाबीन, मक्का जैसी फसलें समर्थन मूल्य पर नहीं बिक पा रही है। आंदोलनकारी किसान अपने साथ अनाज और बिस्तर भी लेकर आए है। वे मांग पूरी नहीं होने तक चक्काजाम करेंगे।
आंदोलन के पहले किसानों ने कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना के साथ बैठक की थी, मंत्री ने किसानों को आश्वास दिया कि वे उनकी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचा देंगे। इस मामले में सकारात्मक हल निकाला जाएगा। ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर किसानों ने खलघाट पर किसान महाकुंभ आयोजित करने का फैसला लिया।
चक्काजाम के कारण पुणे, मुबंई, नासिक की तरफ से आने वाली बसें औरर ट्रक एबी रोड से इंदौर नहीं पहुंच पा रहे है। इसके अलावा गुजरात के छोटा उदयपुर,चांदपुर की तरफ से भी वाहन खलघाट, धामनोद होते हुए इंदौर की तरफ आते है। पुलिस ने वाहनों को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। महेश्वर से धामनोद जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया है। उन्हें कसरावद की तरफ भेजा जा रहा है। कई वाहन कसरावद, खरगोन, खंडवा होते हुए इंदौर की तरफ आ रहे है।