Indore: इंदौर में बना प्रदेश का पहला सरकारी गीता भवन, साढ़े पांच सौ लोगों की क्षमता, लेकिन पार्किंग नहीं छोड़ी
हाॅल के अलावा एक लाइब्रेरी भी बनाई गई है। मुख्यमंत्री उज्जैन से इंदौर आएंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे। शहरवासियों को कम किराए में हाॅल धार्मिक आयोजनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। डेढ़ साल से इस हाॅल का निर्माण चल रहा था।
विस्तार
राजवाड़ा के समीप स्थित गोपाल मंदिर परिसर में प्रदेश का पहला सरकारी गीताभवन बनकर तैयार हो चुका है। गीता जयंती पर सोमवार को इसे लोकार्पित किया जाएगा। 550 लोगों की बैठक क्षमता वाले इस हाॅल में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हो सकेंगे, लेकिन इस सभागृह के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं रखी गई है। गोपाल मंदिर के आसपास व्यापारिक क्षेत्र है। जो लोग हाॅल में आएंगे। उन्हें सबसे पहले अपने वाहन पार्क करने के लिए परेशान होना पड़ेगा, क्योंकि सुबह से लेकर शाम तक दोपहिया वाहन पार्क करने में भी कई बार जगह नहीं मिलती है।
इंदौर के गोपाल मंदिर में यह भव्य सभागृह बनकर तैयार हो गया है। इसे गीता भवन नाम दिया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में गीता जयंती के अवसर पर इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। यह सभागृह धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनेगा।
हाॅल के अलावा एक लाइब्रेरी भी बनाई
मुख्यमंत्री सोमवार को उज्जैन से इंदौर आएंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे। शहरवासियों को कम किराए में हाॅल धार्मिक आयोजनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। डेढ़ साल से इस हाॅल का निर्माण चल रहा था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस हाॅल को देखने आए थे। लोकार्पण समारोह में प्रदेश में 16 से 28 नवंबर तक हुई श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी। पुरस्कारों का वितरण गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के मौके पर होगा। सभागृह के लोकार्पण अवसर पर संजीव मालवीय द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका कृष्णायन की प्रस्तुति होगी।