{"_id":"644de157528128cc550d6694","slug":"jhabua-crime-youth-murdered-due-to-illegal-relationship-2023-04-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhabua Crime: अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पेट-सीने और सिर पर तलवार से किए आठ से ज्यादा वार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhabua Crime: अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पेट-सीने और सिर पर तलवार से किए आठ से ज्यादा वार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sun, 30 Apr 2023 09:02 AM IST
सार
Jhabua Crime: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां अवैध संबंध के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। दरअसल, ये पूरा मामला पति, पत्नी और वो वाला है, जिसकी कीमत एक शख्स को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला काकनवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम थेथम का है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
झाबुआ जिले में काकनवानी थाना एरिया से प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के चलते एक युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया, मृतक नान्तु और आरोपी दीतमल का किसी लेनदेन को लेकर कुछ पैसा बकाया था। इस वजह से अक्सर नान्तु का ग्राम आमली से दितमल के यहां ग्राम छोटी थेथम आया करता था।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, नान्तु के अवैध संबंध दितमल की पत्नी से हो चुके थे, जिसका पता दितमल को चल गया था। उसके बाद आरोपी दीतमल ने पत्नी के साथ मिलकर शुक्रवार की रात दो बजे योजनाबद्ध तरीके से नान्तु भूरिया उम्र 37 साल निवासी आमली को मोटर साइकिल पर ड्रॉप करने के बहाने अपने घर छोटी थेथम ले गया। पेट, सीने और सिर पर तलवार से आठ से ज्यादा वार पति-पत्नी ने मिलकर किए, जिससे नान्तु की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मामले में आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटनास्थल हत्या में प्रयुक्त तलवार को भी बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

कमेंट
कमेंट X