सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Katni News ›   Katni News: When he did not get a seat, the young man ran on the roof of the train

MP News: सीट के लिए बिफरा युवक, ट्रेन की छत पर दौड़ा, पकड़ने में पस्त हुआ रेल प्रशासन; जारी किया हाईअलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sun, 14 Sep 2025 06:16 PM IST
विज्ञापन
सार

रेलवे पुलिस और कर्मचारियों ने करीब एक घंटे के ऑपरेशन के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिलहाल GRP ने एफआईआर दर्ज कर युवक को न्यायालय में पेश किया है।

Katni News: When he did not get a seat, the young man ran on the roof of the train
ट्रेन में चढ़ा युवक। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कटनी जंक्शन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीती रात 2 से ढाई बजे के बीच ताप्ती गंगा एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची, तभी यात्रियों और रेलकर्मियों की सांसें थम गईं। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर से सिकंदराबाद जा रहा एक यात्री सीट न मिलने की वजह से बिफर गया और सीधे ट्रेन की छत पर चढ़ गया। यही नहीं सनकीपन की हद तब पार हुई जब वह युवक छत से उतरकर 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन वाले खंभे पर चढ़ गया और तार के बीच आकर बैठ गया।

loader
Trending Videos




रेलवे पुलिस और कर्मचारियों ने उसे नीचे उतारने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह बार-बार इधर-उधर दौड़ लगाता रहा। देखते ही देखते पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि जिस खंभे पर युवक चढ़ा था वहां से गुजर रही 11 हजार केवी की करंट भरी तार उसकी जान के लिए खतरा बनी हुई थीं। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों और पुलिस ने तत्काल हाईअलर्ट जारी करते हुए ऑपरेशन शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  संघ प्रमुख भागवत और सीएम पुस्तक विमोचन में पहुंचे, नर्मदा के लिए एक साथ आए प्रमुख संगठन

रेल पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक का नाम सरोज आलम है। वह ट्रेन क्रमांक 15017 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। सीट न मिलने पर उसने गुस्से में यह खतरनाक कदम उठा लिया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें युवक ट्रेन की छत पर और फिर बिजली के खंभे पर चढ़कर जान जोखिम में डालते हुए नजर आ रहा है।

फिलहाल GRP कटनी ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया गया है। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इतनी सख्ती के बावजूद कोई व्यक्ति कैसे ट्रेन की छत पर चढ़ गया और हाईटेंशन लाइन तक पहुंच गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed