{"_id":"64d77007708d50f46b0794a9","slug":"in-khandwa-the-miscreant-demanded-rs-25-lakh-from-the-father-in-exchange-for-the-daughter-s-video-2023-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khandwa: बेटी का वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी; बदमाश ने पिता से मांगे 25 लाख रुपये, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: बेटी का वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी; बदमाश ने पिता से मांगे 25 लाख रुपये, केस दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 12 Aug 2023 05:12 PM IST
सार
पिता ने रुपये देने से मना किया तो आरोपी ने गांव पहुंचकर छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। पिता-पुत्री ने परेशान होकर पुलिस में मामले की शिकायत दी है।
विज्ञापन
नर्मदानगर थाना।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के खंडवा में एक छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने छात्रा के पिता को वीडियो भेजकर उसे वायरल करने के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग भी की थी।
Trending Videos
हालांकि जब छात्रा के पिता से पैसों के लेनदेन की बात नहीं बनी तो बदमाश छात्रा का पीछा करते हुए उसके गांव तक भी पहुंच कर उसका रास्ता रोककर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा इस पूरे मामले से परेशान होकर पुलिस थाने पहुंची और बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इधर, पुलिस अब इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खंडवा के नर्मदा नगर थाना क्षेत्र के गांव खुटलाकला की रहने वाली एक छात्रा को खरगोन जिले के बड़वाह का रहने वाला प्रदीप जबरन परेशान कर रहा था। दरअसल यहां रहने वाली छात्रा बड़वाह में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान वहीं के रहने वाले एक युवक प्रदीप से उसका परिचय हो गया।
युवक ने दोस्ती में दगाबाजी करते हुए युवती का वीडियो बना लिया, लेकिन कुछ समय बाद युवती ने बदमाश प्रदीप से नाता तोड़ लिया। इसी बीच गुरुवार शाम आरोपी प्रदीप निवासी दशहरा मैदान युवती के गांव पहुंचा। यहां गांव में ही रहने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती थी। प्रदीप ने युवती को गांव में रोका और उससे रुपये की मांग करने लगा। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ कर वीडियो वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी दी।
इतना ही नहीं आरोपी ने वीडियो युवती के पिता को भी भेज दिया और कहा कि 25 लाख रुपये दो। रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने छात्रा के पिता को बदनाम करने की धमकी दी।घटना से आहत पिता-पुत्री थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
नर्मदानगर थाने के प्रभारी अशोक महाजन ने बताया कि एक युवती ने बड़वाह के रहने वाले एक युवक पर आरोप लगाया है कि, बड़वाह के रहने वाले एक युवक ने उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी है। युवक ने वीडियो लड़की के पिता को भी भेजा था। फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ और आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।