{"_id":"66d13c64612518d81607c94a","slug":"khargones-muslim-community-submitted-an-application-to-register-a-case-against-mahant-ramgiri-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2050551-2024-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargone: महंत रामगिरि की इस्लाम धर्म पर विवादित टिप्पणी से समाज नाराज, एसपी को कार्रवाई के लिए दिया ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone: महंत रामगिरि की इस्लाम धर्म पर विवादित टिप्पणी से समाज नाराज, एसपी को कार्रवाई के लिए दिया ज्ञापन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: खंडवा ब्यूरो
Updated Fri, 30 Aug 2024 11:12 AM IST
विज्ञापन
सार
मुफ्ती सैफुल्लाह ने एसपी से मांग करते हुए कहा कि महंत रामगिरी ने आपत्तिजनक टिप्पणियां करके दो समुदायों के बीच द्वेष उत्पन्न करने और देश का माहौल खराब करने की कोशिश की है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
मुस्लिम समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन।
विज्ञापन
विस्तार
देशभर के कई हिस्सों से इस्लाम धर्म पर गई विवादित टिप्पणियों के खिलाफ उठ रहीं आवाजें अब तक शांत नहीं हो रही हैं। मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल से भी इस मुद्दे पर विरोध के स्वर तेज होते दिखाई दे रहे हैं। अब इस मामले को लेकर खरगोन जिले में मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलने पहुंचा।
Trending Videos
इस दल में शामिल समाज के सदस्यों ने 15 अगस्त को महाराष्ट्र के नासिक में महंत रामगिरी द्वारा दिए गए विवादित बयान के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। स्थानीय मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला एसपी से मुलाकात की और महंत रामगिरी पर केस दर्ज करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
समाज के प्रतिनिधिमंडल में मौजूद गौस-ए-आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद सैफुल्लाह ने बताया कि वे देर रात अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया चला रहे थे, तभी उन्होंने एक वायरल वीडियो देखा। इस वीडियो में महंत रामगिरी उर्फ गंगागिरी महाराज प्रवचन देते हुए इस्लाम धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे थे। इसे देखकर और सुनकर उनकी और मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
मुफ्ती सैफुल्लाह ने आगे कहा कि महंत रामगिरी ने आपत्तिजनक टिप्पणियां करके दो समुदायों के बीच द्वेष उत्पन्न करने और देश का माहौल खराब करने की कोशिश की है। उन्हें कहा कि रामगिरी ने यह बयान महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक कार्यक्रम के दौरान दिया था। इस मामले में खरगोन की अहले सुन्नत व जमाअत कमेटी सहित कई संस्थाओं ने 22 तारीख को जिला कलेक्टर खरगोन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। अब वे चाहते हैं कि उनकी रिपोर्ट आईटी एक्ट के तहत दर्ज की जाए और महंत रामगिरी उर्फ गंगागिरी महाराज को गिरफ्तार कर उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

कमेंट
कमेंट X