{"_id":"6944376e5ecc88d630003f99","slug":"omkareshwar-video-of-youth-drinking-alcohol-waving-bottle-on-mortakkka-khedighat-narmada-bridge-goes-viral-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Omkareshwar News: मोरटक्का खेड़ीघाट नर्मदा पुल पर बेशर्मी की हद, शराब पीकर बोतल लहराते युवक का वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Omkareshwar News: मोरटक्का खेड़ीघाट नर्मदा पुल पर बेशर्मी की हद, शराब पीकर बोतल लहराते युवक का वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओंकारेश्वर
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 18 Dec 2025 10:48 PM IST
सार
मोरटक्का खेड़ीघाट नर्मदा पुल से शराब पीते युवक का वीडियो वायरल होने से श्रद्धालुओं में आक्रोश है। आस्था स्थल पर खुलेआम नशा करने से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। लोगों ने आरोपी की पहचान कर सख्त कार्रवाई और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
विज्ञापन
नर्मदा पुल पर शराब पीकर नाचता युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर–खंडवा–इच्छापुर–ऐदलाबाद मार्ग पर स्थित मोरटक्का खेड़ीघाट नर्मदा नदी पुल से एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धार्मिक आस्था से जुड़े लोगों में आक्रोश है। वीडियो में एक युवक खुलेआम शराब की बोतल पीतो और लहराते हुए नजर आ रहा है।
यह वही स्थान है जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मां नर्मदा के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालु यहां अगरबत्ती जलाकर, नारियल अर्पित कर तथा पवित्र जल में पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे आस्था के केंद्र पर शराब का सेवन और उसका प्रदर्शन करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया जा रहा है।
आस्था के स्थल पर नशे का प्रदर्शन
स्थानीय लोगों का कहना है कि मां नर्मदा केवल एक नदी नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इस तरह का कृत्य न केवल सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध है, बल्कि युवाओं में फैल रही गलत प्रवृत्तियों को भी उजागर करता है। लोगों ने प्रशासन से दोषी युवक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- लिवइन पार्टनर ने ही कलावे से गला दबाकर की थी हत्या, बाद में साड़ी का फंदा बनाकर लटकाया
प्रशासन की भूमिका पर सवाल
घटना के बाद यह सवाल भी उठ रहे हैं कि धार्मिक और संवेदनशील स्थलों पर निगरानी व्यवस्था कितनी प्रभावी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बावजूद अब तक कोई आधिकारिक कार्रवाई सामने नहीं आने से लोगों में नाराजगी है।
कड़ी कार्रवाई की मांग
स्थानीय श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि आरोपी युवक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए। धार्मिक स्थलों पर शराब सेवन पर सख्त प्रतिबंध लागू हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नियमित पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्ती नहीं की गई, तो आस्था के स्थलों पर इस तरह की घटनाएं आम होती चली जाएंगी।
Trending Videos
यह वही स्थान है जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मां नर्मदा के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालु यहां अगरबत्ती जलाकर, नारियल अर्पित कर तथा पवित्र जल में पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे आस्था के केंद्र पर शराब का सेवन और उसका प्रदर्शन करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आस्था के स्थल पर नशे का प्रदर्शन
स्थानीय लोगों का कहना है कि मां नर्मदा केवल एक नदी नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इस तरह का कृत्य न केवल सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध है, बल्कि युवाओं में फैल रही गलत प्रवृत्तियों को भी उजागर करता है। लोगों ने प्रशासन से दोषी युवक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- लिवइन पार्टनर ने ही कलावे से गला दबाकर की थी हत्या, बाद में साड़ी का फंदा बनाकर लटकाया
प्रशासन की भूमिका पर सवाल
घटना के बाद यह सवाल भी उठ रहे हैं कि धार्मिक और संवेदनशील स्थलों पर निगरानी व्यवस्था कितनी प्रभावी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बावजूद अब तक कोई आधिकारिक कार्रवाई सामने नहीं आने से लोगों में नाराजगी है।
कड़ी कार्रवाई की मांग
स्थानीय श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि आरोपी युवक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए। धार्मिक स्थलों पर शराब सेवन पर सख्त प्रतिबंध लागू हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नियमित पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्ती नहीं की गई, तो आस्था के स्थलों पर इस तरह की घटनाएं आम होती चली जाएंगी।

कमेंट
कमेंट X