{"_id":"68dbb1132b0e96f99208a28b","slug":"wanted-criminal-arrested-with-illegal-weapons-khandwa-news-c-1-1-noi1224-3464948-2025-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khandwa News: पंजाब और मप्र के कई थानों का इनामी बदमाश शिकंजे में, 10 अवैध हथियार और अन्य सामान बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa News: पंजाब और मप्र के कई थानों का इनामी बदमाश शिकंजे में, 10 अवैध हथियार और अन्य सामान बरामद
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, खंडवा
Published by: खंडवा ब्यूरो
Updated Tue, 30 Sep 2025 07:15 PM IST
सार
अवैध हथियार बनाने के मामले में पुलिस ने फरार इनामी आरोपी को उसके घर से धरदबोचा। आरोपी की निशानदेही पर नौ देशी कट्टे और एक पिस्टल भी जब्त किया गया है।
विज्ञापन
अवैध हथियारों के साथ इनामी आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खंडवा में अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 10 अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही हथियार बनाने का सामान भी जब्त हुआ है। बता दें कि आरोपी के तीन साथियों को पुलिस ने दो महीने पहले ही गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ था।
Trending Videos
हालांकि उस समय आरोपियों का चौथा साथी मुड्डा सिह सिकलीगर फरार होने में कामयाब हो गया था, जिसकी तलाश खंडवा, खरगोन और इंदौर जिलों के साथ ही पंजाब राज्य की पुलिस भी कई मामलों में कर रही थी। आरोपी की सूचना मिलते ही पुलिस सादी वर्दी में एक पिकअप वाहन में सवार होकर मौके पर पहुंची, जिससे आरोपी पुलिस जवानों को पहचान नहीं पाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिसके चलते खंडवा एसपी ने टीम को इनाम देने की भी घोषणा की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Gwalior News: जीआरएमसी में वर्चस्व विवाद, झगड़े में शामिल 34 छात्र हॉस्टल से निलंबित, कमरे सील किए
मामले का खुलासा करते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार रॉय ने बताया कि 25 जुलाई को पदमनगर थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी पकड़ी थी, जिसमें सवार 3 लोगों के पास से 4 बोरियों में भरा पिस्टल बनाने का सामान जब्त हुआ था। इसमें लोहे की 350 नग बैरल एवं 297 नग लोहे के शटर नली मिले थे। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपी विक्रम, रवि और जितेन्द्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी, जिसमें इन आरोपियों ने बताया था कि वो ये सामान खातेगांव जिला देवास से तैयार कराकर मुड्डा सिंह को नई पिस्टलें बनाने के लिए देने जा रहे थे ।
पदमनगर पुलिस द्वारा इसके बाद से ही फरार आरोपी मुड्डा सिंह की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मुड्डा सिह पर 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी। रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुड्डा सिह अपने घर ग्राम सिग्नूर में ही आया हुआ है। इसके बाद एक स्पेशल टीम बनाकर आरोपी के घर भेजकर उसे वहीं शिकंजे में लिया गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 9 देशी कट्टे एवं 1 देशी पिस्टल सहित पिस्टल बनाने का सामान भी जब्त किया है।