सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Rewa News ›   A judge in Rewa, Madhya Pradesh was threatened with a ransom of Rs 5 billion, a letter was sent via speed post

MP News: 'जिंदा रहना है तो 5 अरब देने होंगे', न्यायाधीश को फिरौती की धमकी, डकैत गैंग ने स्पीड पोस्ट से भेजा खत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: दिनेश शर्मा Updated Thu, 04 Sep 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
सार

रीवा जिले में त्योंथर की प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया को 5 अरब रुपये की फिरौती मांगते हुए धमकी भरा स्पीड पोस्ट मिला। पत्र में खुद को हनुमान गिरोह का सदस्य बताया गया। पुलिस ने आरोपी प्रयागराज निवासी संदीप सिंह की पहचान कर सुरक्षा बढ़ा दी है। गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

A judge in Rewa, Madhya Pradesh was threatened with a ransom of Rs 5 billion, a letter was sent via speed post
आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रीवा मे अपराधियों के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके हैं कि न्यायपालिका तक को निशाना बनाने लगे हैं। रीवा जिले में पदस्थ एक न्यायाधीश को धमकी भरा स्पीड पोस्ट भेजा गया है, जिसमें उनसे पांच अरब रुपये की फिरौती की मांग की गई है। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है और न्यायिक व्यवस्था की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
loader
Trending Videos




मामला त्योंथर तहसील के प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया से जुड़ा है। न्यायाधीश के नाम प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से आए एक स्पीड पोस्ट ने न्यायालय परिसर में हड़कंप मचा दिया। इस पत्र में लिखा गया था कि यदि “जिंदा रहना है तो 5 अरब रुपये देने होंगे।” इतना ही नहीं, पत्र भेजने वाले ने खुद को कुख्यात डकैत हनुमान गिरोह का सदस्य बताते हुए न्यायाधीश को सीधे धमकाया कि यह रकम उत्तर प्रदेश के बड़गड जंगल में पहुंचानी होगी और रकम खुद न्यायाधीश को लेकर आनी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  सिगरेट पी रहे नाबालिग को ऐसा डराया कि वसूल लिए दो लाख, जानिए क्या है धोखाधड़ी का यह मामला

धमकी भरा पत्र मिलते ही बढ़ाई सुरक्षा
धमकी भरा पत्र आते ही न्यायाधीश ने इसकी सूचना तत्काल सोहागी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 308(4) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही न्यायाधीश की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस विभाग ने उनकी सुरक्षा में एक अतिरिक्त गनमैन तैनात किया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

आरीपी की पहचान, गिरफ्त से बाहर
इधर, रीवा पुलिस ने पत्र भेजने वाले की पहचान कर ली है। आरोपी की पहचान प्रयागराज जिले के लोहगारा थाना क्षेत्र निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश में दबिश भी दी है। हालांकि, अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है लेकिन अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी और वो: दोस्त के हाथ पर पत्नी का टैटू, दोनों की 'वैसी' चैट से टूट गया पति का दिल, बेवफाई ने ली जान

लगातार दी जा रही दबिश
एसपी विवेक सिंह ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना बेहद संवेदनशील है। आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी तलाश में टीमें लगातार जुटी हुई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूरे मामले का राजफाश किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायपालिका की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed