सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Schoolgirl commits suicide, police find letter in which she wrote, "Teacher used to touch her inappropriately"

Rewa News: शिक्षक की करतूत से परेशान स्कूली छात्रा ने दी जान, कॉपी में लिखा- टीचर गलत तरीके से छूता था

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: रीवा ब्यूरो Updated Thu, 20 Nov 2025 11:05 PM IST
सार

रीवा के सेमरिया में संस्कार शिक्षा निकेतन स्कूल की छात्रा ने आत्महत्या की। सुसाइड नोट में शिक्षक पर हाथ पकड़ने, अनुचित व्यवहार व टॉर्चर के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मोबाइल-नोट बरामद कर लिया है। फॉरेंसिक जांच जारी है। इधर घटना से परिजन-ग्रामीणों में आक्रोश है। 

विज्ञापन
Schoolgirl commits suicide, police find letter in which she wrote, "Teacher used to touch her inappropriately"
छात्रा ने आत्महत्या कर ली। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रीवा जिले के सेमरिया स्थित संस्कार शिक्षा निकेतन स्कूल की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। गुरुवार को पुलिस ने मौके से छात्रा का मोबाइल और एक सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में लिखा है कि शिक्षक मारते वक्त हाथ पकड़ लेते थे और अनुचित व्यवहार करते थे। घटना के बाद से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos


पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है- टीचर जब भी मारता था... हाथ पकड़ लेता था। छात्रा ने आगे लिखा है कि टीचर अपनी मुट्ठी बंद कर लेता था और चैलेंज देता था कि अब उसे खोलकर दिखाओ। नोट में आगे लिखा है- बेंच के ऊपर ऐसे ही हाथ पकड़ लेता था और बोलता था कि देखो कितना ठंडा है मेरा हाथ। तो कभी पनिशमेंट देने के बहाने मेरी उंगलियों के बीच में पेन डालकर जोर से दबाता था। आखिर ये सब क्या है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- रिश्तेदार युवक ने नाबालिग को दिया शादी का झांसा, होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया, हिरासत में आरोपी

दादा बोले- घर की लाडली थी, स्कूल में मिला टॉर्चर
छात्रा के दादा और पिता ने कहा कि अगर कॉल डिटेल और स्कूल से जुड़े पहलुओं पर जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी। दादा का कहना है, उसे घर से तो कोई दिक्कत नहीं थी। न ही घर में उसे कोई कुछ बोलता था। सब उसे बेहद प्यार करते थे क्योंकि वह घर में सबकी लाडली थी। उसकी समस्या और मौत की वजह स्कूल से जुड़ी हुई है। कोई उसे बहुत टार्चर कर रहा था। जिसकी वजह से मजबूरन उसे अपनी जान देनी पड़ी।

बहन ने लिया क्लासमेट का नाम
छात्रा की बड़ी बहन ने पुलिस को एक नाबालिग लड़के का नाम बताया था जो उसकी क्लास में पढ़ता था और जिससे वह बात करती थी, लेकिन पुलिस की जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है जिससे लड़के को दोषी माना जा सके। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच केवल दोस्त जैसे संबंध थे।

ये भी पढ़ें- इंदौर में तैराकी कोच ने बिल्डिंग से कूद कर दी जान, लिव इन पार्टनर से था विवाद

TI बोले- लेटर मिला है, जांच कर रहे हैं
थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि पुलिस ने एक लेटर बरामद किया है। छात्रा ने सुसाइड क्यों किया है, अभी ठोस तौर पर इस नतीजे में नहीं पहुंच पाए हैं। मौत की असल वजह क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल आप जिस लेटर के बारे में पूछ रहे हैं, जिसमें एक शिक्षक का जिक्र किया गया है। उसमें बच्ची ने शिक्षक के असामान्य व्यवहार के बारे में कुछ लिखा है। जिसके संबंध में पड़ताल के बाद ही कुछ बात पाएंगे।

परिजन और ग्रामीण आक्रोशित
घटना के बाद लोगों की मांग है कि संबंधित शिक्षक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए। पुलिस सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच और मोबाइल डेटा की पड़ताल कर रही है।

photo

कॉपी में लिखा दर्द

 

photo

इस स्कूल का मामला

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed