{"_id":"689b0c7db194004a9e0c7f40","slug":"brother-beats-up-the-accused-of-molesting-his-sister-on-the-road-video-goes-viral-2025-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa: छेड़खानी का खौफनाक अंजाम, आरोपी को भाई ने सड़क पर जमकर पीटा, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa: छेड़खानी का खौफनाक अंजाम, आरोपी को भाई ने सड़क पर जमकर पीटा, वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क अमर उजाला, रीवा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 12 Aug 2025 03:20 PM IST
सार
रीवा के धोबिया टंकी चौराहे पर एक युवक ने बहन से छेड़खानी करने वाले आरोपी की सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और वीडियो की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
बीच सड़क पर की पिटाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धोबिया टंकी चौराहा सोमवार को एक हाई-वोल्टेज नजारा देखने को मिला, जब एक युवक ने सड़क के बीच में दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना तब हुई जब आरोपी युवक ने पिटाई करने वाले युवक की बहन से कथित रूप से छेड़खानी की थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धोबिया टंकी चौराहे की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक भाई अपनी बहन के साथ चौराहे से गुजर रहा था, तभी आरोपी युवक ने लड़की के साथ अशोभनीय हरकत की। बहन के साथ हुई इस बदसलूकी से गुस्साए भाई ने आरोपी को पकड़ लिया और सड़क पर ही दौड़ाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट इतनी ज़ोरदार थी कि आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। थोड़ी ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गई और चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। आरोपी युवक कई बार खुद को छुड़ाने की कोशिश करता रहा, लेकिन गुस्साए भाई ने उसे कई बार गिराकर लात-घूंसों से मारना जारी रखा।
करीब 10 मिनट तक चले इस विवाद को आसपास लगे मोबाइल कैमरों ने कैद कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक को बुरी तरह पीटा जा रहा है, जबकि आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश करते रहे। अंततः कुछ स्थानीय युवकों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया और मामले को शांत कराया।
फिलहाल, पिटाई का शिकार युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है और किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें यह घटना सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुई है और वीडियो की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जनसुरक्षा के लिये अब डायल 112 होगी एकल एजेंसी आधारित सेवा,लोकेशन ट्रैकिंग से 16 मिनट में पहुंचेगी मदद
स्थानीय लोग इस घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि छेड़खानी जैसे मामलों में त्वरित और कड़ा कदम उठाना आवश्यक है, वहीं कुछ का मानना है कि ऐसी घटनाओं को कानून के माध्यम से निपटाया जाना चाहिए। धोबिया टंकी चौराहे पर हुई यह घटना रीवा में महिला सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उजागर करती है और यह दिखाती है कि कभी-कभी पीड़ित परिवार न्याय अपने हाथों में लेने से भी पीछे नहीं हटते।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धोबिया टंकी चौराहे की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक भाई अपनी बहन के साथ चौराहे से गुजर रहा था, तभी आरोपी युवक ने लड़की के साथ अशोभनीय हरकत की। बहन के साथ हुई इस बदसलूकी से गुस्साए भाई ने आरोपी को पकड़ लिया और सड़क पर ही दौड़ाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट इतनी ज़ोरदार थी कि आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। थोड़ी ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गई और चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। आरोपी युवक कई बार खुद को छुड़ाने की कोशिश करता रहा, लेकिन गुस्साए भाई ने उसे कई बार गिराकर लात-घूंसों से मारना जारी रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब 10 मिनट तक चले इस विवाद को आसपास लगे मोबाइल कैमरों ने कैद कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक को बुरी तरह पीटा जा रहा है, जबकि आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश करते रहे। अंततः कुछ स्थानीय युवकों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया और मामले को शांत कराया।
फिलहाल, पिटाई का शिकार युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है और किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें यह घटना सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुई है और वीडियो की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जनसुरक्षा के लिये अब डायल 112 होगी एकल एजेंसी आधारित सेवा,लोकेशन ट्रैकिंग से 16 मिनट में पहुंचेगी मदद
स्थानीय लोग इस घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि छेड़खानी जैसे मामलों में त्वरित और कड़ा कदम उठाना आवश्यक है, वहीं कुछ का मानना है कि ऐसी घटनाओं को कानून के माध्यम से निपटाया जाना चाहिए। धोबिया टंकी चौराहे पर हुई यह घटना रीवा में महिला सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उजागर करती है और यह दिखाती है कि कभी-कभी पीड़ित परिवार न्याय अपने हाथों में लेने से भी पीछे नहीं हटते।