सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Rewa News ›   MP Former BJP MLA KP Tripathi Clashes with Woman CSP in Rewa Police Station Video Viral

MP Rewa News: पूर्व BJP विधायक त्रिपाठी ने CSP को कहा- 'असंवेदनशील औरत', थाने में हंगामा, हाथ जोड़ते रहे टीआई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: उदित दीक्षित Updated Sat, 26 Jul 2025 01:40 PM IST
सार

रीवा के चुरहटा थाने में पूर्व भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी और महिला सीएसपी रितु उपाध्याय के बीच विवाद हो गया। इस दौरान त्रिपाठी ने सीएसपी को 'असंवेदनशील औरत' कह दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विज्ञापन
MP Former BJP MLA KP Tripathi Clashes with Woman CSP in Rewa Police Station Video Viral
पूर्व भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी और महिला सीएसपी रितु में बहस। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रीवा जिले के सेमरिया के पूर्व भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी एक बार फिर विवादों के घिर गए हैं। गुरुवार 25 जुलाई को एक मामले को लेकर त्रिपाठी चुरहटा थाने पहुंचे, इस दौरान महिला सीएसपी रितु उपाध्याय से उनकी तीखी बहस हो गई। बहस के बीच त्रिपाठी ने सीएसपी को 'असंवेदनशील औरत' कह दिया। इससे मामला और बिगड़ गया। सीएसपी उपाध्याय ने भी उन्हें तमीज से बात करने की नहीसत दे डाली। विवाद बढ़ता देख भाजपा नेता के समर्थक नारेबाजी करने लगे। हैरानी की बात यह रही है कि थाने के टीआई इस दौरान हाथ जोड़ते नजर आए। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Trending Videos

सीएसपी बोलीं- तमीज से बात करिए 
जानकारी के अनुसार, भाजपा के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ चुरहटा थाने पहुंचे थे। वे एक मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस दौरान सीएसपी रितु उपाध्याय से उनकी कहासुनी हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि त्रिपाठी ने सीएसपी को “असंवेदनशील औरत” कह दिया। इस पर सीएसपी रितु उपाध्याय ने भी उनसे कहा कि आज तमीज से बात करिए। दोनों के बीच हुई इस बहस से माहौल और ज्यादा गरमा गया। गुस्साए समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। 

ये भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में जीजा बना 'जल्लाद', साली का उजाड़ा परिवार; बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी

विज्ञापन
विज्ञापन

MP Former BJP MLA KP Tripathi Clashes with Woman CSP in Rewa Police Station Video Viral
विवाद शांत करने की कोशिश करते पुलिसकर्मी। - फोटो : अमर उजाला

कार्रवाई में देरी पर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद की जड़ एक शिकायत पर कार्रवाई में देरी को लेकर थी। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर त्रिपाठी ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया, इस पर सीएसपी ने कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करने की बात कही। इसी पर दोनों के बीच बहस हो गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता और उनके समर्थकों को शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान थाना प्रभारी हाथ जोड़कर नजर आए। भाजपा नेता और महिला सीएसपी के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोला। 

ये भी पढ़ें:  लंबा सियासी अनुभव, संघ और PM मोदी के करीबी, जाति समीकरण में भी फिट; ये नेता होगा नया उपराष्ट्रपति?

क्या बोले लोग?
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा—यह सत्ता का घमंड है जो कानून को चुनौती दे रहा है। वहीं, एक यूजर ने त्रिपाठी का समर्थन करते हुए कहा कि वह आम जनता की आवाज उठा रहे थे।

ये भी पढ़ें: यहां से भोपाल आता था MD, युवती बोली- सारिक के गुर्गे ने किया था दुष्कर्म, कहा- सबको खुश करो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed