रीवा में हाई वोल्टेज ड्रामा: अवैध संबंध को लेकर पत्नी ने कर दी पति के प्रेमिका की पिटाई, पुलिस पहुंची
Bihar: पत्नी का कहना है कि लंबे समय से उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन सामाजिक और राजनीतिक दबाव के कारण कोई खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं करता था। मौके पर मौजूद बेटे ने भी पिता के इस संबंध की पुष्टि की।
विस्तार
रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित एक आवासीय कॉलोनी में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। बताया गया कि पत्नी अपने बेटे के साथ अचानक मौके पर पहुंची, जिसके बाद पति वहां से भाग निकला। इसके बाद पत्नी ने उक्त महिला की पिटाई कर दी और कॉलोनी में हंगामा शुरू हो गया।
घटना के दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और मौके पर गहमागहमी का माहौल बन गया। पत्नी का आरोप है कि उसके पति का उक्त महिला के साथ लंबे समय से अवैध संबंध है। हैरानी की बात यह है कि महिला का एक बेटा है और आरोपी पति का भी एक बेटा है।
पत्नी का कहना है कि लंबे समय से उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन सामाजिक और राजनीतिक दबाव के कारण कोई खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं करता था। मौके पर मौजूद बेटे ने भी पिता के इस संबंध की पुष्टि की।
पढ़ें: विंध्य की बेटी ने बढ़ाया भारत का मान: यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी की फतह, लहराया देश का तिरंगा
सूचना मिलते ही बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर स्थिति को शांत कराया। पुलिस के पास कुछ वीडियो फुटेज और शिकायत प्राप्त हुई है। सीएसपी रीवा ने बताया कि बयान और साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है और कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से कॉलोनी में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच चर्चा है कि क्या प्रभावशाली रसूख इस मामले की जांच को प्रभावित करेगा या सच्चाई सामने आएगी।