{"_id":"690186fd64c5e20659058dfc","slug":"in-sagar-people-are-hanging-bottles-filled-with-red-water-outside-their-homes-what-is-the-matter-sagar-news-c-1-1-noi1338-3567107-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: यहां ‘लाल बोतल’ बना नया हथियार, कुत्तों को भगाने का देसी टोटका; आम से लेकर खास तक अपना रहे ये तरकीब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: यहां ‘लाल बोतल’ बना नया हथियार, कुत्तों को भगाने का देसी टोटका; आम से लेकर खास तक अपना रहे ये तरकीब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:26 AM IST
विज्ञापन
सार
Sagar News: सागर की गलियों से लेकर अफसरों के बंगलों तक लाल रंग की बोतलें लटकती नजर आ रही हैं। लोगों का दावा है कि इससे कुत्ते पास नहीं आते, जबकि कई इसे अंधविश्वास मान रहे हैं।
घरों के बाहर टंगी बोतलें।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इन दिनों सागर शहर में एक अजीब लेकिन दिलचस्प ट्रेंड लोगों की जिज्ञासा का कारण बना हुआ है। गलियों, मोहल्लों और यहां तक कि सरकारी बंगलों के बाहर भी लाल रंग की बोतलें लटकती नजर आ रही हैं। पहली नजर में देखने वाले इन्हें किसी तंत्र-मंत्र या झाड़-फूंक का हिस्सा समझ बैठते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
दरअसल, ये लाल बोतलें किसी टोने-टोटके का हिस्सा नहीं, बल्कि कुत्तों को भगाने का देसी उपाय बताई जा रही हैं। लोगों का मानना है कि लाल रंग कुत्तों की आंखों में परेशानी पैदा करता है, जिससे वे उस जगह के पास नहीं आते। इसी मान्यता के चलते अब पूरा सागर लाल बोतल टोटके की चपेट में आ गया है।
एसडीएम भी हुए ट्रेंड में शामिल
यह ट्रेंड अब सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अफसर भी इसे अपनाने लगे हैं। बताया जा रहा है कि एसडीएम रोहित वर्मा ने भी अपने सरकारी बंगले के बाहर लाल बोतल टांग रखी है।
ये भी पढ़ें- खौफनाक: रील देखकर रची थी जीजा की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा; साली समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
बड़ा सवाल?
क्या सच में लाल बोतल कुत्तों को दूर रख सकती है, या यह सिर्फ एक और अंधविश्वासी मान्यता है? फिलहाल इतना तय है कि सागर में लाल बोतल का यह अनोखा ट्रेंड लोगों की चर्चा और जिज्ञासा का नया केंद्र बन गया है। घरों और सरकारी दफ्तरों के बाहर टंगी लाल बोतलें अब सागर की नई पहचान बन चुकी हैं।
दरअसल, ये लाल बोतलें किसी टोने-टोटके का हिस्सा नहीं, बल्कि कुत्तों को भगाने का देसी उपाय बताई जा रही हैं। लोगों का मानना है कि लाल रंग कुत्तों की आंखों में परेशानी पैदा करता है, जिससे वे उस जगह के पास नहीं आते। इसी मान्यता के चलते अब पूरा सागर लाल बोतल टोटके की चपेट में आ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम भी हुए ट्रेंड में शामिल
यह ट्रेंड अब सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अफसर भी इसे अपनाने लगे हैं। बताया जा रहा है कि एसडीएम रोहित वर्मा ने भी अपने सरकारी बंगले के बाहर लाल बोतल टांग रखी है।
ये भी पढ़ें- खौफनाक: रील देखकर रची थी जीजा की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा; साली समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
बड़ा सवाल?
क्या सच में लाल बोतल कुत्तों को दूर रख सकती है, या यह सिर्फ एक और अंधविश्वासी मान्यता है? फिलहाल इतना तय है कि सागर में लाल बोतल का यह अनोखा ट्रेंड लोगों की चर्चा और जिज्ञासा का नया केंद्र बन गया है। घरों और सरकारी दफ्तरों के बाहर टंगी लाल बोतलें अब सागर की नई पहचान बन चुकी हैं।
Sagar News: सागर की गलियों से लेकर अफसरों के बंगलों तक लाल रंग की बोतलें लटकती नजर आ रही हैं। लोगों का दावा है कि इससे कुत्ते पास नहीं आते, जबकि कई इसे अंधविश्वास मान रहे हैं।