{"_id":"681ccfc245e3209c780b6eaf","slug":"sehore-news-when-he-was-not-successful-in-committing-the-crime-he-was-strangled-to-death-police-revealed-sehore-news-c-1-1-noi1381-2923879-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore news: दुष्कर्म में सफल नहीं होने पर गला दबाकर की थी महिला की हत्या, अंधे हत्याकांड का खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore news: दुष्कर्म में सफल नहीं होने पर गला दबाकर की थी महिला की हत्या, अंधे हत्याकांड का खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 08:40 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह महिला को पहले से जानता था। अधिक मजदूरी का लालच देकर वह उसे अपने साथ ले गया। पार्वती नदी किनारे उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। विफल होने पर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी प्रेम नारायण

Trending Videos
विस्तार
दो सप्ताह पहले गायब हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला को अधिक मजदूरी देने का झांसा देकर अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया था। इसके बाद सुनसान जगह पर नींद की गोली खिलाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। इसमें सफल नहीं होने पर उसने महिला का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर भोपाल निवासी आरोपी को पकड़ा है। उसने दुष्कर्म की कोशिश कर हत्या करना स्वीकार किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें: भोपाल में बदलेगा 54 साल पुराना सायरन सिस्टम, अब कमांड सेंटर से होगा नियंत्रण
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी पुलिस के अनुसार, मामला धनखेड़ी चांदबड़ का है, जहां 20 अप्रैल को लक्ष्मीबाई ठाकुर मजदूरी के लिए घर से निकली थी। वह शाम तक वापस नहीं लौटी। अगले दिन उसके पति ईश्वर सिंह ठाकुर ने थाना मंडी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 22 अप्रैल को शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में खजूरिया अलाहदाद के पास पार्वती नदी किनारे एक महिला का शव मिला। मामला सीहोर का होने के कारण कालापीपल पुलिस ने जांच डायरी सीहोर मंडी पुलिस को भेजी। इसके बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू हुई।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आज भी आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट, पूरे प्रदेश में बदला रहेगा मौसम
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी मंडी मायासिंह ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की। जांच में रतनपुर तुमड़ा, भोपाल निवासी प्रेमनारायण मेवाड़ा (55) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लक्ष्मीबाई को पहले से जानता था। घटना वाले दिन उसने अधिक मजदूरी का लालच देकर उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाया था। इसके बाद वह उसे खजूरिया गांव के पास पार्वती नदी किनारे सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने लक्ष्मीबाई को नींद की गोलियां खिलाईं और दुष्कर्म का प्रयास किया। विफल होने पर उसने गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। आरोपी के जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।