Shahdol News: बुढार हाईवे पर हादसा, कार-बाइक में टक्कर, युवक की मौके पर मौत
बुढार थाना क्षेत्र के सरफा फूल के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में धनपुरी निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार-बाइक जब्त की। तेज रफ्तार को प्राथमिक कारण माना जा रहा है।
विस्तार
बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत सरफा फूल के पास गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने बुढार पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार हादसे में शामिल कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते कार घटनास्थल पर ही खड़ी रह गई। पुलिस ने मौके से कार और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है। मृतक जिस बाइक से जा रहा था उसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 18 एमएल 8098 बताया गया है, जबकि दुर्घटना में शामिल कार का नंबर सीजी 15 बी 7982 है।
ये भी पढ़ें- स्कूलों के बाहर 'इत्र की शीशी' वाले की दहशत, पुलिस ने पकड़ा तो सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस कार चालक की भूमिका और लापरवाही के बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में शोक का माहौल है और क्षेत्र में भी इस दुर्घटना को लेकर गहरा दुख व्याप्त है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X