{"_id":"6652167b7eb73580bf067696","slug":"shivpuri-news-fight-while-playing-dj-in-marriage-procession-bride-and-groom-sit-on-dharna-demanding-fir-2024-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: बारात में डीजे बजाने के दौरान मारपीट, FIR की मांग को लेकर दूल्हा-दुल्हन धरने पर बैठे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: बारात में डीजे बजाने के दौरान मारपीट, FIR की मांग को लेकर दूल्हा-दुल्हन धरने पर बैठे
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 25 May 2024 10:19 PM IST
सार
डीजे बजाने के विवाद में बारातियों ने मारपीट कर ली। एफआईआर की मांग को लेकर दूल्हा-दुल्हन चौकी के बाहर धरने पर बैठे रहे। पुलिस चौकी के बाहर दो घंटे ड्रामा चला, तब जाकर एफआईआर दर्ज हुई।
विज्ञापन
धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिवपुरी जिले में पिछोर तहसील के सुजावनी गांव में आई दलित समाज की बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष ने बारात में शामिल दलित वर्ग के बारातियों व दूल्हे के साथ मारपीट कर दी। इस विवाद में दलित समाज के दूल्हे के साथ अभ्रदता करते हुए दूल्हे के ऊपर धूल-मिट्टी फेंक दी थी। इसके अलावा कुछ बारातियों की मारपीट भी की गई।
Trending Videos
इस मारपीट के बाद नाराज दलित समाज के लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ पुलिस चौकी सामने धरने पर बैठ गए और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। साथ ही मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इस विवाद में सबसे बड़ी बात यह रही कि दुल्हा-दुल्हन फेरे लेने से पहले इस मामले में थाने के सामने कार्रवाई की मांग को लेकर बैठ गए। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीजे के कारण विवाद बढ़ा और हो गई मारपीट
बताया जाता है कि दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के उदगवा गांव से ब्रजेश जाटव की बारात शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के सुजावनी गांव आई हुई थी। इस बारात में डीजे बज रहा था और बाराती नाज रहे थे। इसी बीच बारात गांव के पाल समाज के मोहल्ले से होकर गुजरी तो यहां पर डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई। दलित समाज के बारातियों का आरोप है कि पाल समाज के कुछ लोग बारात में आए और डीजे बंद करने को लेकर दबाव बनाने लगे। जब डीजे बंद नहीं किया। इससे पाल समाज के लोग भड़क गए थे और दूल्हे ब्रजेश जाटव के ऊपर धूल-मिट्टी फेंक दी थी। इसके बाद बारातियों की मारपीट की गई।
चौकी के बाहर धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन
बताया जा रहा है कि इस विवाद के बाद पाल समाज के लोगों ने पहले पिछोर थाने में पहुंचकर अपनी ओर से एफआईआर करा दी। जब इसकी सूचना दूल्हा पक्ष के लोगों को लगी तो वह बाराती और दूल्हा-दुल्हन को लेकर हिम्मतपुर पुलिस चौकी पर पहुंच गए। जहां दूल्हा ब्रजेश जाटव-दुल्हन प्रियंका पुलिस चौकी के सामने बैठ गए। इन दोनों ने अपने पक्ष के लोगों के साथ चौकी पर धरना शुरू कर दिया और बारातियों के साथ मारपीट करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। चौकी बाहर दो घंटे तक यह नाटक चला। इसके बाद पुलिस ने इस पक्ष के लोगों को समझाइश दी। इसके बाद पुलिस दूल्हा-दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों को पिछोर थाने लेकर पहुंचे और एफआईआर दर्ज की गई और धरना खत्म हुआ।

कमेंट
कमेंट X