{"_id":"692b1f7b4a9ac6d92707a7b5","slug":"cm-dr-mohan-yadav-marriage-of-dr-abhimanyu-yadav-and-dr-ishita-patel-ujjain-news-event-is-becoming-symbol-of-s-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: सीएम डॉ. यादव ने पेश की सादगी की मिसाल, बैलगाड़ी से सगाई करने पहुंचे बेटे और होने वाली बहू, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: सीएम डॉ. यादव ने पेश की सादगी की मिसाल, बैलगाड़ी से सगाई करने पहुंचे बेटे और होने वाली बहू, देखें वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sat, 29 Nov 2025 10:36 PM IST
विज्ञापन
सार
उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेटे डॉ. अभिमन्यु की सगाई सादगी से कर समाज के सामने मिसाल पेश की। बैलगाड़ी से पहुंचे जोड़े की साधारण रस्में चर्चा का विषय बनीं। अब दोनों की शादी 30 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगी।
डॉ. अभिमन्यु यादव और डॉ. ईशिता पटेल की उज्जैन में हुई सगाई, बैलगाड़ी की सवारी करते हुए नवयुगल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने बेटे की सगाई को सादगी और संस्कार का प्रतीक बनाकर प्रदेश में मिसाल पेश की है। गुरुवार, 29 नवंबर को उज्जैन में बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव और डॉ. ईशिता पटेल की सगाई बेहद सरल और पारंपरिक अंदाज में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में न कोई भव्य सजावट थी और न ही महंगी गाड़ियों का काफिला। इसके बजाय नवविवाहेच्छु जोड़ा बैलगाड़ी पर बैठकर सगाई स्थल पहुंचा, जिससे कार्यक्रम की सादगी सबका ध्यान खींचती रही।
सगाई समारोह की शुरुआत दोनों द्वारा बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने से हुई। बैलगाड़ी पर सवार जोड़े का स्वागत स्थल पर ढोल-नगाड़ों की धुन के बीच हुआ। इस दौरान न तो डीजे का शोर था और न ही किसी तरह का दिखावा। अभिमन्यु और ईशिता ने साधारण परिधान पहनकर परिवार की उपस्थिति में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई।
30 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन में लेंगे सात फेरे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने बेटे की शादी को भी सरल और सामाजिक मूल्यों से जोड़ते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल करने का निर्णय लिया है। 30 नवंबर को उज्जैन के पद्मश्री वाकणकर ब्रिज के पास शिप्रा तट पर आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में 21 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसी सम्मेलन में अभिमन्यु और ईशिता भी सात फेरे लेकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में धारा 52 लागू, अब कुलपति के सभी अधिकार शासन के अधीन; जानें वजह
आमंत्रण पत्र में जानें लिखा गया?
मुख्यमंत्री द्वारा वितरित आमंत्रण पत्र में लिखा है कि बेटे के शुभ विवाह को हमारे परिजनों की शुभेच्छानुसार सामूहिक विवाहोत्सव में परिणीत किया है। सामाजिक सरोकार के पावन उद्देश्य से रचे-पगे इस आयोजन में 21 नवयुगल परिणय बंधन में बंधेंगे। इन्हीं 21 जोड़ों के साथ मेरे सुपुत्र भी सप्तपदी एवं सप्तवचनों के साथ गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करेंगे। आपकी उपस्थिति नवदंपत्तियों के लिए आशीर्वाद रूप होगी।" सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा सादगीपूर्ण आयोजन को लेकर प्रदेशभर में चर्चा है। लोग इसे उनके सरल जीवन और सामाजिक सरोकार से जुड़े मूल्यों का जीवंत उदाहरण बता रहे हैं।
Trending Videos
सगाई समारोह की शुरुआत दोनों द्वारा बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने से हुई। बैलगाड़ी पर सवार जोड़े का स्वागत स्थल पर ढोल-नगाड़ों की धुन के बीच हुआ। इस दौरान न तो डीजे का शोर था और न ही किसी तरह का दिखावा। अभिमन्यु और ईशिता ने साधारण परिधान पहनकर परिवार की उपस्थिति में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
30 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन में लेंगे सात फेरे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने बेटे की शादी को भी सरल और सामाजिक मूल्यों से जोड़ते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल करने का निर्णय लिया है। 30 नवंबर को उज्जैन के पद्मश्री वाकणकर ब्रिज के पास शिप्रा तट पर आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में 21 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसी सम्मेलन में अभिमन्यु और ईशिता भी सात फेरे लेकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में धारा 52 लागू, अब कुलपति के सभी अधिकार शासन के अधीन; जानें वजह
आमंत्रण पत्र में जानें लिखा गया?
मुख्यमंत्री द्वारा वितरित आमंत्रण पत्र में लिखा है कि बेटे के शुभ विवाह को हमारे परिजनों की शुभेच्छानुसार सामूहिक विवाहोत्सव में परिणीत किया है। सामाजिक सरोकार के पावन उद्देश्य से रचे-पगे इस आयोजन में 21 नवयुगल परिणय बंधन में बंधेंगे। इन्हीं 21 जोड़ों के साथ मेरे सुपुत्र भी सप्तपदी एवं सप्तवचनों के साथ गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करेंगे। आपकी उपस्थिति नवदंपत्तियों के लिए आशीर्वाद रूप होगी।" सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा सादगीपूर्ण आयोजन को लेकर प्रदेशभर में चर्चा है। लोग इसे उनके सरल जीवन और सामाजिक सरोकार से जुड़े मूल्यों का जीवंत उदाहरण बता रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X