{"_id":"68fa2ff2ac2e2e63c106bafd","slug":"priest-mahant-dispute-update-in-mahakal-temple-know-what-happened-today-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3547156-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाकाल गर्भगृह विवाद: पुजारी और संतों में धक्का-मुक्की, कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    महाकाल गर्भगृह विवाद: पुजारी और संतों में धक्का-मुक्की, कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंची
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन             
                              Published by: उज्जैन ब्यूरो       
                        
       Updated Thu, 23 Oct 2025 09:08 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                श्री महाकाल विद्वत परिषद ने भी महंत के आचरण की निंदा की और मंदिर समिति को पत्र भेजकर संत पर प्रतिबंध और एफआईआर दर्ज करने की अपील की। मामले की रिकार्डिंग मंदिर में लगे सीसीटीवी में मौजूद है। वरिष्ठ पुजारीयों और मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री तक ज्ञापन भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        दोनों पक्षों ने को कार्यवाही की मांग
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बुधवार की सुबह दर्शन के दौरान हुए विवाद के बाद पुजारी और संतजन एक दूसरे को गलत ठहराते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कल बुधवार को विवाद के तुरंत बाद ही ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महावीर नाथ के ससाथ स्थानीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत डॉ. रामेश्वर दास महाराज के नेतृत्व में समस्त अखाड़ों के साधु-संत और महंतों ने बैठक की। इसके बाद कलेक्टर रोशन कुमार सिंह से मिले संतों ने पुजारी प्रतिनिधि महेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संतों ने मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक से भी मुलाकात की और उन्हें भी पुजारी प्रतिनिधि महेश शर्मा को मंदिर से निष्कासित करने की मांग की। कलेक्टर और प्रशासक ने साधु-संतों की बात सुनने के बाद आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                                                   
                                                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
श्री महाकाल विद्वत परिषद ने किया महंत के व्यवहार का विरोध
श्री महाकाल विद्वत परिषद के प्रमुख आशीष अग्निहोत्री ने कहा कि विद्वत परिषद को ज्ञात हुआ कि संत महावीरनाथ द्वारा महाकाल मंदिर के नियमों को तोड़ते हुए गर्भगृह में अवैध तरीके से घुसकर अमर्यादित आचरण, गाली गलौज, धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार मंदिर के वरिष्ठ पुजारी के साथ किया गया। जिसका विद्वत परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती हैं, गर्भगृह में मंत्रों की गूंज होनी चाहिए थी वहां गालियों और अपशब्दों से गर्भगृह की पवित्रता को भंग किया गया। शास्त्रों में मंदिर के पुजारी को भगवान का पार्षद बताया गया हैं, जिससे आशीर्वाद की कामना की जाती हैं। उनका सम्मान सभी करते हैं, इसके विपरीत आचरण धर्म शास्त्र के विरुद्ध और निंदनीय हैं। जिनका मन निर्मल और शांत नहीं सकता वो संत नहीं हो सकते। उन्होंने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष और प्रशासक से मांग की है कि ऐसे संत पर प्रतिबंध लगाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत करवाया
ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महावीर नाथ महाराज नाथ संप्रदाय से आते हैं। उनके गुरु भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत रामनाथ महाराज हैं। रामनाथ महाराज ने यूपी के सीएम एवं नाथ संप्रदाय के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भी इस पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
श्री महाकालेश्वर मंदिर पुजारी समिति का मुख्यमंत्री को ज्ञापन
श्री महाकालेश्वर मंदिर में महावीरनाथ सेवक ऋणमुक्तेश्वर मंदिर द्वारा महाकाल मंदिर के गर्भगृह और नंदी हाल में नियमों, मर्यादा और मंदिर में आतंक, दादागीरी गाली गलौच करते हुए मंदिर के वरिष्ठ पुजारी को धक्का देकर मंदिर की छवि खराब की है। इसको लेकर श्री महाकालेश्वर मंदिर पुजारीयान समिति द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया और कहा गया कि किसी भी पद पर या संत, महामंडलेश्वर नहीं, फिर भी गर्भगृह में प्रवेश कैसे कर रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए? मंदिर समिति पुजारी और पुरोहितों के हितों की रक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए निवेदन किया है कि बाहरी व्यक्ति महावीरनाथ पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाकर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ये है मामला
एक तथाकथित संत महावीरनाथ ने अपने साथ दो से तीन लोगों को लेकर महाकाल गर्भगृह में प्रवेश कर किया था। उस समय मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश पुजारी और पुरोहित नीरज शर्मा गर्भगृह में थे। उस समय दोनों मंदिर के नियमों और मर्यादा की बात कर रहे थे, तब नीरज शर्मा ने महावीरनाथ से सिर पर बंधा हुआ फेटा निकालने का निवेदन मंदिर के नियम और गर्भगृह की मर्यादा का हवाला देते हुए किया तो महावीरनाथ ने अभद्रता, दादागीरी और गाली गलौच करना शुरू कर दिया। ईर्ष्यावश महेश पुजारी के साथ भी गाली गलौच अभद्रता और धक्का मुक्की करते हुए धक्का भी दिया। हमले में महेश पुजारी को चोट आई है। विवाद की रिकार्डिंग मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है। इस महावीरनाथ का व्यवहार मंदिर में संतों के आचरण के विपरित आतंकवादियों के अनुरूप है, ऐसे लोग संत होने का नाजायज फायदा उठाते हुए मंदिर की मर्यादा को जानबुझकर तोड़ते हैं जिससे मंदिर समिति की बदनामी होती है। जिस पर कार्रवाई किया जाना और रोकना अतिआवश्यक है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ज्ञापन देते समय भगवान शर्मा, सुरेश शर्मा, महेंद्र सिंह बैंस, राकेश जोशी (राका गुरु), आचार्य आशीष अग्निहोत्री, रूपेश मेहता, शैलेन्द्र।शर्मा, किशन पांडे, आशीष ठक्कर, राम शर्मा, हितेश शर्मा, राहुल व्यास, शैलेन्द्र नागर, मनोज व्यास ,देवकी ,चंद्रमोहन, शिवम, राम, श्याम, राहुल शर्मा,अरुण गुरु,आदित्य गुरु, हिमांशु, सोनू, नारायण, भोजराज , मनोज भैया, देवकीनंदन, अजय दुबे, विजय दुबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            श्री महाकाल विद्वत परिषद ने किया महंत के व्यवहार का विरोध
श्री महाकाल विद्वत परिषद के प्रमुख आशीष अग्निहोत्री ने कहा कि विद्वत परिषद को ज्ञात हुआ कि संत महावीरनाथ द्वारा महाकाल मंदिर के नियमों को तोड़ते हुए गर्भगृह में अवैध तरीके से घुसकर अमर्यादित आचरण, गाली गलौज, धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार मंदिर के वरिष्ठ पुजारी के साथ किया गया। जिसका विद्वत परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती हैं, गर्भगृह में मंत्रों की गूंज होनी चाहिए थी वहां गालियों और अपशब्दों से गर्भगृह की पवित्रता को भंग किया गया। शास्त्रों में मंदिर के पुजारी को भगवान का पार्षद बताया गया हैं, जिससे आशीर्वाद की कामना की जाती हैं। उनका सम्मान सभी करते हैं, इसके विपरीत आचरण धर्म शास्त्र के विरुद्ध और निंदनीय हैं। जिनका मन निर्मल और शांत नहीं सकता वो संत नहीं हो सकते। उन्होंने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष और प्रशासक से मांग की है कि ऐसे संत पर प्रतिबंध लगाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत करवाया
ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महावीर नाथ महाराज नाथ संप्रदाय से आते हैं। उनके गुरु भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत रामनाथ महाराज हैं। रामनाथ महाराज ने यूपी के सीएम एवं नाथ संप्रदाय के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भी इस पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।
 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                श्री महाकालेश्वर मंदिर पुजारी समिति का मुख्यमंत्री को ज्ञापन
श्री महाकालेश्वर मंदिर में महावीरनाथ सेवक ऋणमुक्तेश्वर मंदिर द्वारा महाकाल मंदिर के गर्भगृह और नंदी हाल में नियमों, मर्यादा और मंदिर में आतंक, दादागीरी गाली गलौच करते हुए मंदिर के वरिष्ठ पुजारी को धक्का देकर मंदिर की छवि खराब की है। इसको लेकर श्री महाकालेश्वर मंदिर पुजारीयान समिति द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया और कहा गया कि किसी भी पद पर या संत, महामंडलेश्वर नहीं, फिर भी गर्भगृह में प्रवेश कैसे कर रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए? मंदिर समिति पुजारी और पुरोहितों के हितों की रक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए निवेदन किया है कि बाहरी व्यक्ति महावीरनाथ पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाकर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
ये है मामला
एक तथाकथित संत महावीरनाथ ने अपने साथ दो से तीन लोगों को लेकर महाकाल गर्भगृह में प्रवेश कर किया था। उस समय मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश पुजारी और पुरोहित नीरज शर्मा गर्भगृह में थे। उस समय दोनों मंदिर के नियमों और मर्यादा की बात कर रहे थे, तब नीरज शर्मा ने महावीरनाथ से सिर पर बंधा हुआ फेटा निकालने का निवेदन मंदिर के नियम और गर्भगृह की मर्यादा का हवाला देते हुए किया तो महावीरनाथ ने अभद्रता, दादागीरी और गाली गलौच करना शुरू कर दिया। ईर्ष्यावश महेश पुजारी के साथ भी गाली गलौच अभद्रता और धक्का मुक्की करते हुए धक्का भी दिया। हमले में महेश पुजारी को चोट आई है। विवाद की रिकार्डिंग मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है। इस महावीरनाथ का व्यवहार मंदिर में संतों के आचरण के विपरित आतंकवादियों के अनुरूप है, ऐसे लोग संत होने का नाजायज फायदा उठाते हुए मंदिर की मर्यादा को जानबुझकर तोड़ते हैं जिससे मंदिर समिति की बदनामी होती है। जिस पर कार्रवाई किया जाना और रोकना अतिआवश्यक है।
ज्ञापन देते समय भगवान शर्मा, सुरेश शर्मा, महेंद्र सिंह बैंस, राकेश जोशी (राका गुरु), आचार्य आशीष अग्निहोत्री, रूपेश मेहता, शैलेन्द्र।शर्मा, किशन पांडे, आशीष ठक्कर, राम शर्मा, हितेश शर्मा, राहुल व्यास, शैलेन्द्र नागर, मनोज व्यास ,देवकी ,चंद्रमोहन, शिवम, राम, श्याम, राहुल शर्मा,अरुण गुरु,आदित्य गुरु, हिमांशु, सोनू, नारायण, भोजराज , मनोज भैया, देवकीनंदन, अजय दुबे, विजय दुबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।