{"_id":"68fc8bd03b84d11ea20a3ae9","slug":"turban-controversy-mahakal-nath-submits-memorandums-country-rajasthan-priest-demands-mahavirnath-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3553019-2025-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाकाल गर्भगृह विवाद: नाथ संप्रदाय देशभर में दे रहा ज्ञापन, महावीरनाथ पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    महाकाल गर्भगृह विवाद: नाथ संप्रदाय देशभर में दे रहा ज्ञापन, महावीरनाथ पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन             
                              Published by: उज्जैन ब्यूरो       
                        
       Updated Sat, 25 Oct 2025 03:41 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                इस विवाद को लेकर देशभर के नाथ संप्रदाय के साधु-संत भी विरोध दर्ज करा रहे हैं और कई राज्यों में ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। संत समाज का कहना है कि पुजारी और साधुओं के बीच कोई विवाद नहीं, केवल पुजारी प्रतिनिधि महेश शर्मा विवाद उत्पन्न करते हैं।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        कार्रवाई के लिए दिए जा रहे ज्ञापन।
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में हाल ही में हुए विवाद पर हिंदू समाज और पुजारियों का रोष लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में अब अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राजस्थान से आए प्रदेश महामंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए घटना की कड़ी निंदा की है और व्यक्ति महावीर नाथ के विरुद्ध पूर्ण प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की मांग की है। संघ ने इस संबंध में मंदिर प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि गर्भगृह में हुई अभद्रता की घटना से बाबा महाकाल की मर्यादा और मंदिर की सदियों पुरानी परंपरा को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस घटना से उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी की प्रतिष्ठा को आघात लगा है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                                                   
                                                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
राजस्थान से आए पुजारी सेवक ने स्पष्ट किया है कि मंदिर की मर्यादा और परंपराओं की रक्षा करना मंदिर समिति और पुजारियों दोनों का साझा दायित्व है। संघ ने आरोप लगाया कि व्यक्ति महावीर नाथ ने मंदिर के भीतर दुर्व्यवहार, अभद्रता, गाली-गलौज और असभ्यता फैलाते हुए मंदिर की मर्यादा और नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया है। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने मंदिर प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अनुरोध किया है कि महावीर नाथ पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पुजारी प्रतिनिधि पर कार्रवाई के लिए नाथ संप्रदाय देशभर में दे रहा ज्ञापन
महाकाल मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि महेश शर्मा द्वारा उज्जैन के ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के गादीपति महंत महावीर नाथ महाराज से पिछले दिनों गर्भगृह में दर्शन के दौरान की गई अभद्रता के विरोध में देशभर के नाथ संप्रदाय के हजारों साधु-संतों में नाराजगी है। पुजारी प्रतिनिधि पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। देवास में नाथ संप्रदाय के पुजारियों ने विरोध प्रदर्शन कर शुक्रवार को मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा नाथ संप्रदाय पुजारी संगठन समिति के बैनर तले देवास जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। राजस्थान और यूपी में भी कई जिलों में नाथ संप्रदाय के साधु-संतों ने विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन दिए जा रहे हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
संतों का पुजारी, पुरोहितों से कोई विवाद नहीं
ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के गादीपति महंत महावीर नाथ जी महाराज ने कहा कि नाथ संप्रदाय ही नहीं उज्जैन के समस्त साधु-संत समाज का महाकाल मंदिर के पुजारी-पुरोहितों से कोई विवाद नहीं है। सभी एक-दूसरे का मंदिर में दर्शन के दौरान सम्मान करते हैं। वे स्वयं या उनके संप्रदाय से आने वाले साधु-संतगण पुजारी-पुरोहितों को आमंत्रित कर उनसे विधिवत पूजन संपन्न कराते हैं। वर्षों से उज्जैन का साधु-संत समाज मंदिर जा रहा हैं। आज तक कभी भी उनका किसी भी पुजारी या पुरोहित से कोई विवाद नहीं हुआ है। केवल एक ही पुजारी प्रतिनिधि महेश शर्मा सबसे विवाद करते हैं। मंदिर में इनका पूर्व में वे राष्ट्रीय संत मुरारी बापू, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, उज्जैन के राधे बाबा सहित अनेक संतों से विवाद हो चुका है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ये भी पढ़ें- जहरीली दवा से 26 बच्चों की मौत पर दिग्विजय सिंह का हमला, कहा- यह हत्या से कम नहीं, CBI जांच की मांग
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा
जिला प्रशासन व मंदिर प्रबंध समिति ने उक्त मामले की जांच का आश्वासन देकर उचित कार्रवाई के लिए कहा है। इसलिए वरिष्ठ साधु-संतों के निर्देश पर संत समाज रुक गया है। जांच पूरी होने के बाद यदि पुजारी प्रतिनिधि पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो बड़ी संख्या में साधु-संत आंदोलन करेंगे। इसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की रहेगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            राजस्थान से आए पुजारी सेवक ने स्पष्ट किया है कि मंदिर की मर्यादा और परंपराओं की रक्षा करना मंदिर समिति और पुजारियों दोनों का साझा दायित्व है। संघ ने आरोप लगाया कि व्यक्ति महावीर नाथ ने मंदिर के भीतर दुर्व्यवहार, अभद्रता, गाली-गलौज और असभ्यता फैलाते हुए मंदिर की मर्यादा और नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया है। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने मंदिर प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अनुरोध किया है कि महावीर नाथ पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए।
पुजारी प्रतिनिधि पर कार्रवाई के लिए नाथ संप्रदाय देशभर में दे रहा ज्ञापन
महाकाल मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि महेश शर्मा द्वारा उज्जैन के ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के गादीपति महंत महावीर नाथ महाराज से पिछले दिनों गर्भगृह में दर्शन के दौरान की गई अभद्रता के विरोध में देशभर के नाथ संप्रदाय के हजारों साधु-संतों में नाराजगी है। पुजारी प्रतिनिधि पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। देवास में नाथ संप्रदाय के पुजारियों ने विरोध प्रदर्शन कर शुक्रवार को मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा नाथ संप्रदाय पुजारी संगठन समिति के बैनर तले देवास जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। राजस्थान और यूपी में भी कई जिलों में नाथ संप्रदाय के साधु-संतों ने विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन दिए जा रहे हैं।
 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                संतों का पुजारी, पुरोहितों से कोई विवाद नहीं
ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के गादीपति महंत महावीर नाथ जी महाराज ने कहा कि नाथ संप्रदाय ही नहीं उज्जैन के समस्त साधु-संत समाज का महाकाल मंदिर के पुजारी-पुरोहितों से कोई विवाद नहीं है। सभी एक-दूसरे का मंदिर में दर्शन के दौरान सम्मान करते हैं। वे स्वयं या उनके संप्रदाय से आने वाले साधु-संतगण पुजारी-पुरोहितों को आमंत्रित कर उनसे विधिवत पूजन संपन्न कराते हैं। वर्षों से उज्जैन का साधु-संत समाज मंदिर जा रहा हैं। आज तक कभी भी उनका किसी भी पुजारी या पुरोहित से कोई विवाद नहीं हुआ है। केवल एक ही पुजारी प्रतिनिधि महेश शर्मा सबसे विवाद करते हैं। मंदिर में इनका पूर्व में वे राष्ट्रीय संत मुरारी बापू, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, उज्जैन के राधे बाबा सहित अनेक संतों से विवाद हो चुका है।
ये भी पढ़ें- जहरीली दवा से 26 बच्चों की मौत पर दिग्विजय सिंह का हमला, कहा- यह हत्या से कम नहीं, CBI जांच की मांग
कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा
जिला प्रशासन व मंदिर प्रबंध समिति ने उक्त मामले की जांच का आश्वासन देकर उचित कार्रवाई के लिए कहा है। इसलिए वरिष्ठ साधु-संतों के निर्देश पर संत समाज रुक गया है। जांच पूरी होने के बाद यदि पुजारी प्रतिनिधि पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो बड़ी संख्या में साधु-संत आंदोलन करेंगे। इसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की रहेगी।