{"_id":"69703b7cc9d754b0ed0b7659","slug":"ujjain-on-magh-shukla-tritiya-ujjain-resonated-with-the-chants-of-jai-shri-mahakal-during-the-bhasma-aarti-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain: माघ शुक्ल तृतीया पर भस्म आरती, जय श्री महाकाल से गूंज उठा उज्जैन; तड़के 4 बजे खुले महाकाल के पट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain: माघ शुक्ल तृतीया पर भस्म आरती, जय श्री महाकाल से गूंज उठा उज्जैन; तड़के 4 बजे खुले महाकाल के पट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 08:05 AM IST
विज्ञापन
सार
उज्जैन में माघ शुक्ल तृतीया पर तड़के भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भस्म, चंद्र-त्रिपुंड और कमल माला से सजे भगवान के अलौकिक स्वरूप ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।
बाबा महाकाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
माघ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर बुधवार तड़के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित भस्म आरती के दौरान हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भक्त देर रात से ही कतारों में लग गए थे।
बुधवार सुबह ठीक 4 बजे बाबा महाकाल के पट खुले। भस्म रमाकर भगवान महाकाल का भव्य और आकर्षक श्रृंगार किया गया। जैसे ही श्रद्धालुओं को दर्शन मिले, पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल के जयघोष से गूंज उठा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि भस्म आरती से पहले वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर गर्भगृह के पट खोले गए। इसके बाद पंडे-पुजारियों ने गर्भगृह में विराजित सभी देव प्रतिमाओं का विधिवत पूजन-अर्चन किया।
पढ़ें; 100 रजिस्ट्रियां, 80 चेक और डर का साम्राज्य; एमडीएमए सरगना दिलावर की काली कमाई बेनकाब
भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर, पंचामृत एवं फलों के रस से किया गया। पूजन के दौरान प्रथम घंटाल बजाकर “हरि ओम” के साथ जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के पश्चात भगवान को नवीन मुकुट धारण कराया गया। महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से शिवलिंग पर भस्म अर्पित की गई। इसके बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के बीच भव्य भस्म आरती संपन्न हुई।
आज के श्रृंगार की विशेषता यह रही कि बाबा महाकाल के मस्तक पर चंद्रमा और त्रिपुंड सजाया गया, गले में कमल की माला पहनाई गई और भस्म से अलौकिक श्रृंगार किया गया। इस दौरान भगवान का त्रिनेत्र भी खुला हुआ दिखाई दिया। भस्म आरती के दिव्य दर्शन कर हजारों श्रद्धालु भावविभोर हो गए। मान्यता है कि भस्म अर्पण के पश्चात भगवान महाकाल निराकार से साकार रूप में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं।
Trending Videos
बुधवार सुबह ठीक 4 बजे बाबा महाकाल के पट खुले। भस्म रमाकर भगवान महाकाल का भव्य और आकर्षक श्रृंगार किया गया। जैसे ही श्रद्धालुओं को दर्शन मिले, पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल के जयघोष से गूंज उठा।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि भस्म आरती से पहले वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर गर्भगृह के पट खोले गए। इसके बाद पंडे-पुजारियों ने गर्भगृह में विराजित सभी देव प्रतिमाओं का विधिवत पूजन-अर्चन किया।
पढ़ें; 100 रजिस्ट्रियां, 80 चेक और डर का साम्राज्य; एमडीएमए सरगना दिलावर की काली कमाई बेनकाब
भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर, पंचामृत एवं फलों के रस से किया गया। पूजन के दौरान प्रथम घंटाल बजाकर “हरि ओम” के साथ जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के पश्चात भगवान को नवीन मुकुट धारण कराया गया। महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से शिवलिंग पर भस्म अर्पित की गई। इसके बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के बीच भव्य भस्म आरती संपन्न हुई।
आज के श्रृंगार की विशेषता यह रही कि बाबा महाकाल के मस्तक पर चंद्रमा और त्रिपुंड सजाया गया, गले में कमल की माला पहनाई गई और भस्म से अलौकिक श्रृंगार किया गया। इस दौरान भगवान का त्रिनेत्र भी खुला हुआ दिखाई दिया। भस्म आरती के दिव्य दर्शन कर हजारों श्रद्धालु भावविभोर हो गए। मान्यता है कि भस्म अर्पण के पश्चात भगवान महाकाल निराकार से साकार रूप में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं।

कमेंट
कमेंट X