सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ujjain News ›   Video of GRP constable brutally beating a disabled person on the platform of Nagda railway station goes viral

क्रूरता की हद पार: उज्जैन में GRP के प्रधान आरक्षक ने पहले दिव्यांग को जड़ा थप्पड़, फिर लात-घूसे से जमकर पीटा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Wed, 03 Dec 2025 03:23 PM IST
सार

नागदा रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग व्यक्ति से मारपीट के वायरल वीडियो के बाद जीआरपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक मानसिंह को निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

विज्ञापन
Video of GRP constable brutally beating a disabled person on the platform of Nagda railway station goes viral
जीआरपी का प्रधान आरक्षक प्लेटफॉर्म पर दिव्यांग के साथ मारपीट करता हुआ। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 क्या आप सोच सकते हैं कि प्लेटफॉर्म पर सो रहे किसी दिव्यांग को ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक बिना किसी गलती के पहले थप्पड़ मारे और फिर उसके बाद उसकी लात-घूंसों से पिटाई कर डाले? अगर आप सोचते हैं कि ऐसा नहीं हो सकता, तो शायद आप गलत हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर इन दिनों उज्जैन स्थित नागदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ इसी प्रकार की घटना घटित हो रही है। इस वीडियो को जो भी देख रहा है, वह प्रधान आरक्षक के द्वारा की जाने वाली इस पिटाई को गलत बताते हुए प्रधान आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है, जिसमें प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दिव्यांग सिर के नीचे बैग लगाकर सोया हुआ था। इसी समय प्लेटफॉर्म पर पहुंचे जीआरपी के कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मानसिंह ने पहले सोते हुए दिव्यांग युवक को जगाया और उसके बाद थप्पड़ मारे। फिर उसकी लात-घूंसों से पिटाई भी की। वैसे इस मारपीट की घटना का शायद किसी को पता नहीं लगता, लेकिन इसी समय प्लेटफॉर्म से गुजर रही ट्रेन के एसी कोच में बैठे व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया। फिर इसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। वीडियो के वायरल होने पर आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई  की गई है। 

इसीलिए हुई कार्रवाई
बताया जाता है कि नागदा रेलवे स्टेशन का यह वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद प्रकाश जैन ने इस मामले की शिकायत जीआरपी एसपी शुक्ला को की थी जिन्होंने वीडियो देखने के बाद  कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक मानसिंह को तत्काल निलंबित कर दिया।


जीआरपी ने माना प्रधान आरक्षक ने की थी गलती
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर जीआरपी एसपी ने तत्काल कार्रवाई तो की लेकिन इसके साथ ही यह भी माना कि चौकी जीआरपी नागदा में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 318 मानसिंह द्वारा दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट की जाने की घटना गलत है। कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के इस कृत्य के कारण रेलवे पुलिस की छवि जनमानस एवं यात्रियों में खराब हुई है।

ये भी पढ़ें- भोपाल गैस त्रासदी: एक ऐसी रात जिसे शहर आज भी नहीं भूल पाया, 41 वर्ष बाद भी इंसाफ का इंतजार; छलक उठे आंसू

प्रधान आरक्षक मानसिंह द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन में जो घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की गई है, वह मध्यप्रदेश पुलिस रेग्युलेशन के नियम 64 के अंतर्गत सेवा की सामान्य शर्तों का उल्लंघन है इसीलिए कार्यवाहक प्रधान आरक्षक  मानसिंह चौकी जीआरपी नागदा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed