{"_id":"59e660a14f1c1bf2538b7bd2","slug":"singer-and-dancer-harshita-shot-dead-in-panipat-haryana","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"डांसर हर्षिता के कत्ल का असली सच कहीं ये तो नहीं","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
डांसर हर्षिता के कत्ल का असली सच कहीं ये तो नहीं
amarujala.com, Presented by: शारुख खान
Updated Wed, 18 Oct 2017 04:33 PM IST
विज्ञापन
Haryanvi singer Harshita Dahiya Murder
विज्ञापन
हरियाणा की डांसर हर्षिता दहिया के कत्ल का कहीं असली सच ये तो नहीं है। जानिए बदमाशों ने उनपर किस वजह को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
थोड़े समय में ही डांस और सिंगिंग में मशहूर हुई हर्षिता की हत्या के पीछे विवादित रागिनी अपलोड करने का कनेक्शन सामने आ रहा है। हर्षिता ने विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसके बाद उन्हें धमकी मिली थी।
पढ़ें:- हर्षिता दहिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, 6 नहीं आठ गोलियां मारी गई थीं
हर्षिता ने हत्या से कुछ घंटे पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर धमकी मिलने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने वीडियो में कहा था कि वो ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं है।
Trending Videos
थोड़े समय में ही डांस और सिंगिंग में मशहूर हुई हर्षिता की हत्या के पीछे विवादित रागिनी अपलोड करने का कनेक्शन सामने आ रहा है। हर्षिता ने विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसके बाद उन्हें धमकी मिली थी।
पढ़ें:- हर्षिता दहिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, 6 नहीं आठ गोलियां मारी गई थीं
विज्ञापन
विज्ञापन
हर्षिता ने हत्या से कुछ घंटे पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर धमकी मिलने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने वीडियो में कहा था कि वो ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं है।
Haryanvi singer Harshita Dahiya
आपको बता दें कि सोनीपत के नाहरा-नाहरी गांव की रहने वाली डांसर की चमराड़ा गांव के पास बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। हर्षिता चमराड़ा गांव में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर लौट रही थीं।
पढ़ें:- हर्षिता दहिया को पहले ही हो गया था मौत का अंदाजा, FB लाइव होकर किया था खुलासा
इसी दौरान काले रंग की गाड़ी में आए बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। उनके साथ में मौजूद सभी लोगों को गाड़ी से उतार दिया और हर्षिता की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पढ़ें:- हर्षिता दहिया को पहले ही हो गया था मौत का अंदाजा, FB लाइव होकर किया था खुलासा
इसी दौरान काले रंग की गाड़ी में आए बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। उनके साथ में मौजूद सभी लोगों को गाड़ी से उतार दिया और हर्षिता की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।