MP News: जबलपुर में तीन मंजिला कपड़े की दुकान में भीषण आग, दमकल की टीम मौके पर; किसी के हताहत होने की खबर नहीं
जबलपुर के घमंडी चौक स्थित गारमेंट्स की दुकान में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विस्तार
जबलपुर के बड़ा फुहारा इलाके में बुधवार देर रात अफरा-तफरी मच गई, जब घमंडी चौक स्थित एक गारमेंट्स की दुकान में अचानक भीषण आग भड़क उठी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग दुकान की दूसरी मंजिल से शुरू हुई और तेजी से तीसरी मंजिल तक फैल गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू किया। सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया कि यह दुकान नीरज जैन नाम के व्यापारी की है। दुकान की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग भड़की थी। उन्होंने कहा दमकल और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल आग पर नियंत्रण है… आग कैसे लगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
#WATCH | Madhya Pradesh | Fire breaks out at a clothing shop in Badi area of Jabalpur. Efforts are underway to douse the fire.
CSP Ritesh Kumar Shiv says, "This shop belongs to a businessman named Neeraj Jain, whose second and third floors caught fire. Fire tenders and police… pic.twitter.com/UsVtMxIx3z — ANI (@ANI) December 3, 2025
बता दें कि रात करीब पौन 11 बजे के आस-पास दुकान बंद करने की तैयारी हो रही थी। तभी दुकानदार ने दुकान के धुआं और आग की लपटे निकलते देखी। इसके बाद उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों और फायर बिग्रेड को भी जानकारी दी गई। कुछ ही देर में फायर बिग्रेड की चार-पांच गाड़ी पहुंची और आग को बुझाने में लग गई।