राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में बीते साल को अलविदा और आने वाले साल का वेलकम करने देशभर से श्रद्धालु आएंगे। मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि इन दिनों करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकाल की नगरी में पहुंचेंगे। सभी को सुगमता से दर्शन हों, इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इसी बीच बड़ा अपडटे ये है कि भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग 25 दिसंबर से बंद रहेगी। इस दौरान ऑफलाइन व्यवस्था के तहत एंट्री मिलेगी। इसके लिए अब एक दिन पहले आकर फॉर्म भरने होंगे। अनुमति दर्शनार्थियों की संख्या के आधार पर ही मिल सकेगी। कोई भक्त निराश न लौटे, इसके लिए भस्म आरती में चलायमान दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।
{"_id":"693190cbfabdf878a50859d8","slug":"ujjain-mahakal-bhasm-aarti-online-booking-close-date-know-new-rules-mahakaleshwar-temple-darshan-2025-12-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bhasm Aarti: इस दिन से बंद हो जाएगी महाकाल मंदिर में भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग, जानिए अब कैसे मिलेगी एंट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhasm Aarti: इस दिन से बंद हो जाएगी महाकाल मंदिर में भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग, जानिए अब कैसे मिलेगी एंट्री
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 04 Dec 2025 07:17 PM IST
सार
Mahakal Bhasm Aarti: नए साल की भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर में भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग 25 दिसंबर से बंद रहेगी। 5 जनवरी तक ऑफलाइन फॉर्म भरकर ही अनुमति मिलेगी। भक्तों की संख्या बढ़ने पर चलायमान दर्शन की व्यवस्था होगी। इस अवधि में लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।
विज्ञापन
महाकाल मंदिर में भस्म आरती की व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
महाकाल भस्म आरती सुबह चार बजे होती है।
- फोटो : अमर उजाला
यहां रहेगी पार्किंग की सुविधा
• कर्कराज मंदिर, भील समाज धर्मशाला, नृसिंह घाट क्षेत्र में वाहन पार्किंग रहेगी।
• हरिफाटक चौराहा के पास इम्पीरियल होटल के पीछे तथा मन्नत गार्डन में पार्किंग रहेगी।
चारधाम से लगेगी कतार
पिछले कुछ साल से नए साल में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन चारधाम मंदिर के सामने से कतार लगाने का कार्य करता आ रहा है। संभवत: इस बार भी नए साल में वही दर्शन व्यवस्था लागू रहेगी। दर्शनार्थियों को कर्कराज पार्किंग से शक्तिपथ के रास्ते श्रीमहाकाल महालोक होते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु गणेश व कार्तिकेय मंडप से दर्शन करेंगे। श्रद्धालुओं को दी जाने वाली अनुमति व्यवस्था भी स्थगित रहेगी।
ये भी पढ़ें- महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान बिगड़ी श्रद्धालु की तबीयत, अस्पताल ले जाते समय मौत
• कर्कराज मंदिर, भील समाज धर्मशाला, नृसिंह घाट क्षेत्र में वाहन पार्किंग रहेगी।
• हरिफाटक चौराहा के पास इम्पीरियल होटल के पीछे तथा मन्नत गार्डन में पार्किंग रहेगी।
चारधाम से लगेगी कतार
पिछले कुछ साल से नए साल में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन चारधाम मंदिर के सामने से कतार लगाने का कार्य करता आ रहा है। संभवत: इस बार भी नए साल में वही दर्शन व्यवस्था लागू रहेगी। दर्शनार्थियों को कर्कराज पार्किंग से शक्तिपथ के रास्ते श्रीमहाकाल महालोक होते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु गणेश व कार्तिकेय मंडप से दर्शन करेंगे। श्रद्धालुओं को दी जाने वाली अनुमति व्यवस्था भी स्थगित रहेगी।
ये भी पढ़ें- महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान बिगड़ी श्रद्धालु की तबीयत, अस्पताल ले जाते समय मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
भस्म आरती दर्शन
दर्शनार्थी कार्तिकेय मंडपम से नि:शुल्क व चलायमान दर्शन कर सकेंगे
बता दें कि नए साल पर भस्म आरती में दर्शनों के लिए काफी दबाव रहता है। सभी को अनुमति देना संभव नहीं है, इस कारण यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि मंदिर परिसर में भस्म आरती बुकिंग काउंटर से सामान्य श्रद्धालुओं को दी जाने वाली अनुमति व्यवस्था भी स्थगित रहेगी। हालांकि सभी दर्शनार्थियों के लिए बिना किसी परेशानी के कार्तिकेय मंडपम से यह सुविधा पूर्वत: नि:शुल्क व चलायमान दर्शन की सुविधा चालू रहेगी।
सभी को अनुमति प्रदान करना संभव नहीं
भस्म आरती दर्शन व्यवस्था प्रभारी व सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया नए साल में भस्म आरती दर्शन को लेकर काफी दबाव रहता है। हर भक्त की अभिलाषा रहती है कि वह भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करे, लेकिन मंदिर में स्थान समिति होने के कारण सभी को अनुमति प्रदान करना संभव नहीं है। इसलिए 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक अत्यधिक भीड़ वाले दिनों के लिए भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। मंदिर के भस्म आरती बुकिंग काउंटर से सामान्य श्रद्धालुओं को दी जाने वाली अनुमति व्यवस्था भी स्थगित रहेगी। उक्त सभी दर्शनार्थी बिना किसी परेशानी के कार्तिकेय मंडपम से सुविधा पूर्वक निशुल्क चलायमान दर्शन कर सकेंगे।
बता दें कि नए साल पर भस्म आरती में दर्शनों के लिए काफी दबाव रहता है। सभी को अनुमति देना संभव नहीं है, इस कारण यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि मंदिर परिसर में भस्म आरती बुकिंग काउंटर से सामान्य श्रद्धालुओं को दी जाने वाली अनुमति व्यवस्था भी स्थगित रहेगी। हालांकि सभी दर्शनार्थियों के लिए बिना किसी परेशानी के कार्तिकेय मंडपम से यह सुविधा पूर्वत: नि:शुल्क व चलायमान दर्शन की सुविधा चालू रहेगी।
सभी को अनुमति प्रदान करना संभव नहीं
भस्म आरती दर्शन व्यवस्था प्रभारी व सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया नए साल में भस्म आरती दर्शन को लेकर काफी दबाव रहता है। हर भक्त की अभिलाषा रहती है कि वह भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करे, लेकिन मंदिर में स्थान समिति होने के कारण सभी को अनुमति प्रदान करना संभव नहीं है। इसलिए 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक अत्यधिक भीड़ वाले दिनों के लिए भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। मंदिर के भस्म आरती बुकिंग काउंटर से सामान्य श्रद्धालुओं को दी जाने वाली अनुमति व्यवस्था भी स्थगित रहेगी। उक्त सभी दर्शनार्थी बिना किसी परेशानी के कार्तिकेय मंडपम से सुविधा पूर्वक निशुल्क चलायमान दर्शन कर सकेंगे।

कमेंट
कमेंट X