अमर उजाला फाउंडेशन के नजरिया कार्यक्रम में सोनम वांगचुक से मिलने का मौका, ऐसे करें सीट पक्की
अमर उजाला फाउंडेशन के कार्यक्रम नजिरया में मंगलवार 17 सितंबर को जिन चार वक्ताओं के दिल-दिमाग को झकझोरने वाले विचार चंडीगढ़ वालों को सुनने को मिलेंगे उनमें से एक हैं सोनम वांगचुक। फिल्म '3 इडियट्स' से सोनम का नाम चर्चा में जरूर आया लेकिन उनका काम इस फिल्म से कहीं अधिक बड़ा और मौलिक है।
आइस स्तूप बनाकर दुनिया का ध्यान एक बार फिर से अपने कारनामे की ओर खींचने वाले सोनम रोलेक्स अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। लेकिन उनका मौलिक काम है वर्तमान शिक्षा के ढर्रे को चुनौती देते हुए असली शिक्षा के तौर-तरीके दुनिया के सामने उदाहरणों के साथ पेश करना। जिस लद्दाख में विद्यार्थियों के पास होने का प्रतिशत मात्र पांच था, उसे अपनी सूझबूझ और मेहनत से सोनम ने 75 तक पहुंचाने का करिश्मा करके दिखाया है। जो विद्यार्थी दसवीं में तीन से पांच बार फेल हो चुके थे, उन्हीं में से कुछ को तराशकर सोनम ने अपने प्रदेश का शिक्षा मंत्री, बेहतरीन फोटोग्राफर, सम्मानित पत्रकार और न जाने क्या-क्या बनने लायक बनाया।
दूसरा महत्वपूर्ण काम सोनम ने किया शिक्षा के माध्यम को लेकर। मातृभाषा में शिक्षा से किस तरह बच्चे की प्रतिभा निखर सकती है, इसके बेशकीमती उदाहरण गढ़ते हुए उन्होंने अपने स्कूल-विद्यालय को आकार दिया। अब वे उच्च शिक्षा को परिवेश की समस्याओं के जमीनी समाधान खोजने के लिए जुटे हैं। इस कोशिश का अंजाम होगा एक विश्वविद्यालय। शायद ऐसा विश्वविद्यालय जो उस शिक्षा को धरती पर लायेगा जिसके बारे में कभी प्रो. यशपाल ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन होते हुए सोचा था।
सोनम वांगचुक के मौलिक विचारों से अपने काम और जीवन को धार देने के लिए आइए अमर उजाला फाउंडेशन के नजरिया कार्यक्रम में 17 सितंबर को पीजीआई के भार्गव ऑडिटोरियम में दोपहर 3 बजे।
मिलिए '3 इडियट्स' के फुन्सुक वांगड़ू के असल चरित्र सोनम वांगचुक से
चर्चित फिल्म '3 इडियट्स' जिस फुन्सुक वांगड़ू उर्फ श्यामलदास रणछोड़दास चांचड़ के चरित्र पर आधारित थी, असल जिंदगी में उनका नाम है सोनम वांगचुक। इंजीनियर की पढ़ाई करने के बाद सोनम ने अपने को पूरी तरह से अपने लद्दाख की पिछड़ती शिक्षा को संवारने में खपा दिया। उनकी जिंदगी के जबरदस्त अनुभवों से अपने जीवन में भी नए रंग भर सकते हैं आप। आइए और जानिए।
ऐसे करें अपनी सीट पक्की
अमर उजाला फाउंडेशन के कार्यक्रम “नजरिया जो जीवन बदल दे” में हिस्सा लेना चाहते हैं और अभी तक अपनी सीट बुक नहीं करा पाए हैं तो परेशान न हों। आप 95824 75475 पर मिस्ड कॉल देकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आप https://foundation.amarujala.com/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जल्दी कीजिए, सीटें सीमित हैं। सीट, पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर बुक हो रही हैं।