{"_id":"5d7dd7308ebc3e013d6519fb","slug":"nazariya-2019-punjab-cm-amarinder-singh-will-be-the-chief-guest-in-amar-ujala-foundation-program","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ः नजरिया जो जीवन बदल दे 17 को, पंजाब के सीएम कै. अमरिंदर सिंह होंगे मुख्य अतिथि","category":{"title":"Nazariya","title_hn":"नज़रिया","slug":"nazariya"}}
चंडीगढ़ः नजरिया जो जीवन बदल दे 17 को, पंजाब के सीएम कै. अमरिंदर सिंह होंगे मुख्य अतिथि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 15 Sep 2019 11:48 AM IST
विज्ञापन
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह
- फोटो : (फाइल फोटो)
विज्ञापन
अपने जीवन के अनुभव से तराशे हुए विचारों को साझा करने वाले श्रेष्ठ वक्ताओं के संवाद की अमर उजाला फाउंडेशन की पहल ‘नजरिया जो जीवन बदल दे’ का आयोजन 17 सितंबर को चंडीगढ़ पीजीआई के भार्गव आडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम का समय दोपहर बाद 3.30 से 5.30 बजे है। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह होंगे।
Trending Videos
जीवन के चार अलग-अलग क्षेत्रों में सच्चा-सार्थक काम करने वाले, देश के अलग कोनों से आये चार वक्ता चंडीगढ़ के युवा और प्रबुद्ध समाज से अनुभवी विचारों के साथ रूबरू होंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सोनम वांगचुक हैं, जो पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं। चर्चित फिल्म थ्री इडियट्स में आमिर खान ने जिस शख्स का किरदार निभाया था, असल जिंदगी में वो सोनम वांगचुक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके अतिरिक्त बॉलीवुड प्रोड्यूसर संजय राउतरे, बंगलुरू की लेक की सूरत बदलने वाले आनंद मलिगावद व पूर्व आईएएस विवेक अत्रे भी वक्ताओं में शामिल हैं। कार्यक्रम में ट्राइसिटी के हर क्षेत्र के जाने माने गण्यमान्य भी शिरकत करेंगे।