{"_id":"5845afbf4f1c1be15944820f","slug":"unique-child-in-kanpur-3-feet-and-2-penis","type":"story","status":"publish","title_hn":"अनोखा बच्चाः 3 पैर और 2 पेनिस","category":{"title":"Bizarre News Archives","title_hn":"हटके खबर आर्काइव","slug":"bizarre-news-archives"}}
अनोखा बच्चाः 3 पैर और 2 पेनिस
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Mon, 05 Dec 2016 11:49 PM IST
विज्ञापन
इस बच्चे के तीन पैर और दो पेनिस हैं, यह जानकर देखने वालों की भीड़ अस्पताल में लगी हुई है
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कानपुर देहात के डेरापुर में हुआ एक नवजात बच्चा कौतुहल का विषय बन हुआ है। इस नवजात बच्चे के तीन पैर और दो पेनिस (गुप्तांग) हैं। बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। डॉक्टर के मुताबिक बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है और उसकी मां भी बिल्कुल ठीक है। ऑपरेशन के बारे में डॉक्टर भी खुलकर कुछ नहीं कह पा रहे हैं।
डेरापुर थाना क्षेत्र के लाडपुर पैड निवासी अंकित की पत्नी रोशनी (22) को सोमवार की शाम प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। पति अंकित फेरी लगाने गया था। ससुरालीजनों ने शाम करीब पांच बजे रोशनी को डेरापुर सीएससी में भर्ती कराया। डॉ. आईएच खान की देखरेख में डिलीवरी हुई। इसके बाद रोशनी ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के दो पैरों के साथ पैर के एक अंग से अतिरिक्त पैर निकला हुआ है। जिसमें दो पंजे हैं। इसके अलावा उसका पेनिस (गुप्तांग) दो भागों में अलग-अलग बटा हुआ है। टेस्टिस भी अलग लगे हुए हैं। डॉक्टर ने बताया कि जच्चा-बच्चा की स्थिति सामान्य है। बच्चे के शरीर को लेकर विशेषज्ञों से परामर्श किया जा रहा है।
Trending Videos
डेरापुर थाना क्षेत्र के लाडपुर पैड निवासी अंकित की पत्नी रोशनी (22) को सोमवार की शाम प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। पति अंकित फेरी लगाने गया था। ससुरालीजनों ने शाम करीब पांच बजे रोशनी को डेरापुर सीएससी में भर्ती कराया। डॉ. आईएच खान की देखरेख में डिलीवरी हुई। इसके बाद रोशनी ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के दो पैरों के साथ पैर के एक अंग से अतिरिक्त पैर निकला हुआ है। जिसमें दो पंजे हैं। इसके अलावा उसका पेनिस (गुप्तांग) दो भागों में अलग-अलग बटा हुआ है। टेस्टिस भी अलग लगे हुए हैं। डॉक्टर ने बताया कि जच्चा-बच्चा की स्थिति सामान्य है। बच्चे के शरीर को लेकर विशेषज्ञों से परामर्श किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन