हरियाणा: दो हजार का नोट नहीं बदलवाया है तो दें ध्यान, 30 सितंबर आखिरी तारीख, तीन दिन बचे
हरियाणा में बैंकों में दो हजार के नोट बदलने को लेकर लंबी लाइन नहीं है, लेकिन किसी के पास दो हजार का नोट है तो वह 30 सितंबर तक बदलवा लें।


विस्तार
हरियाणा के अंबाला जिले में दो हजार के नोट बैंकों में बदलने के लिए कोई लंबी लाइन नहीं है। ज्यादातर लोग पहले ही नोट बदल चुके हैं। अब बैंकों में नोट जमा करवाने के लिए चुनिंदा लोग ही पहुंच रहे हैं। मंगलवार दोपहर को शहर के बलदेव नगर में एसबीआई, केनरा और पीएनबी बैंक में कोई भी ग्राहक दो हजार के नोट बदलवाने के लिए नहीं पहुंचा।
जानकारी देते हुए लीड बैंक मैनेजर पुनीत कुमार ने बताया कि अभी तक जिले के बैंकों में कितने नोट जमा हुए हैं, यह बैंक ब्रांच से ही पता चल सकेगा। अभी लोगों के लिए 30 सितंबर नोट बदलने की अंतिम तारीख है। आगे इस तारीख को बढ़ाया जाएगा या नहीं, अभी इसको लेकर भी सरकार की तरफ से कोई निर्देश नहीं आए हैं।
जिन लोगों ने दो हजार के नोट जमा नहीं करवाए हैं, उनके पास नोट जमा करवाने के लिए 3 दिन का ही समय बचा है। बता दें कि सरकार ने 17 मई को दो हजार के नोट बदलने के लिए निर्देश जारी किए थे। सरकार के निर्देश आते ही उस दौरान बैंकों में भीड़ जमा हो गई थी।
लोग 2 हजार के नोट बदलवाने के लिए काउंटर पर लंबी लाइन में भी लगे थे, मगर अब ज्यादातर लोग यह नोट जमा करवा चुके हैं। बैंक अधिकारियों ने भी बताया कि शुरूआती दिनों में नोट जमा करवाने के लिए काफी लोग आए थे। अब चुनिंदा ही लोग बैंक में दो हजार के नोट जमा करवाने के लिए आते हैं।