सब्सक्राइब करें

PHOTOS:यहां मिली है नवपाषाण काल की सभ्यता, जानिए क्या निकला है खुदाई में

टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर Updated Wed, 11 Oct 2017 10:01 AM IST
विज्ञापन
Neolithic Civilization Found here
चित्रकूट में खुदाई
चित्रकूट में चल रही खुदाई में नवपाषआण काल की कई वस्तुएं निकल रहीं हैं। जिससे यह पुख्ता हो गया है कि मध्य गंगा घाटी की तरह थी बुंदेलखंड भूभाग की सभ्यता ।   

संडवावीर में चल रही खुदाई के दौरान मिली सामग्री से ताम्र पाषाण काल में मध्य गंगा घाटी की सभ्यता की तरह ही बुंदेलखंड की भी सभ्यता होने के संकेत मिले हैं। यह भी अनुमान है कि बुंदेलखंड में नव पाषाण काल, ताम्र पाषाण काल और ऐतिहासिक काल के अवशेष मौजूद हैं। हालांकि इन तीनों काल की सभ्यता समान बताई जाती है। बुंदेलखंड इन तीनों सभ्यताओं का संवर्धन केंद्र रहा है।
 
Trending Videos
Neolithic Civilization Found here
चित्रकूट में खुदाई के दौरान निकल रहीं है अजीबोगरीब चीजें
गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली के रूप में पहचाने जाने वाले राजापुर क्षेत्र के संडवावीर, समोगरी गांव में पुरातत्व विभाग एवं डॉ.शकुंतला देवी मिश्र पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इतिहास विभाग की निगरानी में खुदाई चल रही है। यहां पुरा पाषाण काल से लेकर चंदेलकालीन सामग्री मिली है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Neolithic Civilization Found here
चित्रकूट में खुदाई के दौरान निकल रहीं है अजीबोगरीब चीजें
संडवावीर, समोगरी और उरदाइन मंदिर के पास हुई खुदाई में मिले अवशेष कुछ समय पहले कौशांबी और इलाहाबाद के श्रंगवेरपुर में खुदाई के दौरान मिले अवशेष से मिलते जुलते हैं। इस आधार पर इतिहासकारों का मानना है कि मध्य गंगा घाटी और बुंदेलखंड की सभ्यता एक समान रही होगी। इसका विस्तृत अध्ययन करने के लिए सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रो.एमसी गुप्ता और शोधार्थी रजनीश सोनी भी खनन स्थल पर पहुंचे।
 
Neolithic Civilization Found here
चित्रकूट में खुदाई के दौरान निकल रहीं है अजीबोगरीब चीजें
इन्होंने सोमवार को खनन में मिले पानी रखने के मिट्टी के बर्तन और माला के प्रयोग होने वाली मोती के समान अवशेष (मनका), हड्डी से बनी मोतीनुमा माला, हड्डी के औजार आदि को बारीकी से परखा। इस दौरान चित्रकूट एसपी प्रताप गोपेंद्र ने भी खुदाई में मिली सामग्री के बारे में जानकारी ली। खुदाई में लगी टीम में शामिल डॉ.रामनरेश पाल, डॉ.ब्रजेश रावत, बीके खत्री, वीरेंद्र शर्मा, राजेश कुमार व शिवप्रेम आदि का कहना है कि पूरे बुंदेलखंड के क्षेत्र में इसी तरह की कुछ और सामग्री मिली है। 
 
विज्ञापन
Neolithic Civilization Found here
चित्रकूट में खुदाई के दौरान निकल रहीं है अजीबोगरीब चीजें
क्या है कालखंड में समानता 
राजापुर के कलवलिया में मौजूद डॉ.शकुंतला देवी मिश्र पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर बृजेश रावत ने बताया कि पाषाण काल के तीन भाग हैं। पुरापाषाण काल, मध्यपाषाण काल व नवपाषाण काल। इस क्षेत्र में अभी तक नवपाषाण काल, ताम्रपाषाण काल एवं ऐतिहासिक काल से जुड़े अवशेष मिल रहे हैं। ताम्र पाषाण काल (5000-  7000 ईसा पूर्व) में पत्थर के उपकरण, उसके बने हथियार इनमें उकरे गए चित्र, तांबे व कुछ अन्य धातु के सामान के अलावा काली चिकनी मिट्टी प्रयुक्त होती थी। नव पाषाण काल (7000 - 10000 ईसा पूर्व) में मिट्टी के बर्तन, हाथ के बने बर्तन, अधजले बर्तन व खुरदुरे बर्तन प्रयोग होते थे। इन दोनों काल के बाद के समय को ऐतिहासिक काल माना गया है। इसमें उपकरण आदि के अलावा यदि लिपि पठनीय हुई तो इसी काल के अंतर्गत माना जाता है। पाषाण काल में तो लिपि का अविष्कार ही नहीं हुआ था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed