{"_id":"1a05efce237b58b1d69f963afec4a090","slug":"haridwar-nagas-wins-uttarakhand-premier-league-final-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड प्रीमियर लीग में हरिद्वार नागाज बना चैंपियन","category":{"title":"Sports Archives","title_hn":"खेल आर्काइव","slug":"sports-archives"}}
उत्तराखंड प्रीमियर लीग में हरिद्वार नागाज बना चैंपियन
ब्यूरो / अमर उजाला, देहरादून
Updated Mon, 19 Oct 2015 11:16 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हरिद्वार नागाज उत्तराखंड प्रीमियर लीग का पहला चैंपियन बना। खचाखच भरे रेंजर्स मैदान में एकतरफा मुकाबले में नागाज ने चमोली पैंथर्स को 55 रनों से शिकस्त दी।

Trending Videos
रविवार को हुए फाइनल में चमोली की बैटिंग पूरी तरह फ्लाप साबित हुई। टीम के कई स्टार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। लगातार गिरते विकेट और दर्शकों का सपोर्ट नहीं मिलने से बल्लेबाज दबाव में आ गए और पूरी टीम 162 रनों के जवाब में 16.4 ओवरों में 107 रनों पर ही ढेर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैच की समाप्ति पर सीएम हरीश रावत ने विजेता टीम को छह लाख और उपविजेता टीम को चार लाख रुपए और ट्रॉफी दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि अगले साल यूपीएल के आयोजन में सरकार भी साथ खड़ी होगी, इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि थोड़े से और प्रयास से उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई की मान्यता मिल जाएगी।
दोपहर एक बजे के बाद रेंजर्स मैदान में चमोली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया जो कि गलत साबित हुआ। आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे अपूर्व वानखेड़े के 44 गेंदों में धुआंधार 61 रनों की मदद से हरिद्वार ने 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।
162 रनों का लक्ष्य चमोली के लिए कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था, पर टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं पाई। सलामी जोड़ी तीन रन जोड़कर चलती बनी।हालांकि पहले शहबाज और बाद में सिद्धार्थ ने कुछ कोशिश की लेकिन दूसरी छोर से लगातार गिरते विकेट ने चमोली पैंथर्स की हार पर मुहर लगा दी।
बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन का आलम यह था कि स्कोर बोर्ड पर जब 90 रन थे तो चमोली के सात खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन में बैठे थे। हरिद्वार नागाज के अपूर्व वानखेड़े को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। एक्सपर्ट्स की माने तो चमोली को पहले बैटिंग चुननी चाहिए क्योंकि टीम की स्ट्रैंथ बल्लेबाजी और फिल्डिंग है। फाइनल में लक्ष्य का पीछा करना कभी आसान नहीं होता है।
हरिद्वार नागाज की पारी
बैट्मैन - गेंदे - रन - आउट - बॉलर
कुनाल चंदेला - 16 - 19 - बो - सीपी सैनी
प्रशांत गुप्ता - 12 - 21 - कैच (किशन) - अरुण छपनारा
अपूर्व वानखेड़े - 44 61 स्टंप सीपी सैनी
मनीष भट्ट - 8 8 रन आउट सीपी सैनी
पीयूष जोशी - 6 5 कैच (रोहित) सचिन
अमित सिंह - 12 5 स्टंप शाहबाज
विजन पांचाल - 8 23 रन आउट अरुण छपनारा
सन्नी कश्यप - 2 0 कैच (सैनी) अरुण छपनारा
अमित कुमार - 8 10 रन आउट शाहबाज
आकाश चौधरी - 5 7 नाट आउट
प्रदीप चमोली - बैटिंग नहीं
बॉलर - ओवर - मेडन - रन - विकेट
किशन पाल - 3 - - - 16 - -
शाहबाज - 4 - - - 39 - 1
अरुण छपनारा - 4 - - - 26 - 2
चंद्रपाल सैनी - 4 - - - 32 - 2
सचिन गुर्जर - 3 - - - 32 - 1
रोहित सिंह - 2 - - - 16 - -
चमोली पैंथर्स की पारी
बैट्मैन - गेंदे - रन - आउट - बॉलर
एमएस बिसला - 6 - 2 - कैच(अमित) - विजन
मनीष गौड़ - 4 - 1 - कैच (अमित) - प्रदीप
शाहबाज - 23 - 29 - कैच (कुनाल) - प्रशांत
किरण सिंह - 14 - 14 - बोल्ड - प्रशांत
चंद्रपाल सैनी - 2 - 6 - कैच (प्रदीप) - आकाश
सिद्धार्थ थपलियाल - 27 - 21 - कैच (आकाश) - सन्नी
अरुण छपनारा - 6 - 5 - बोल्ड - सन्नी
इमतियाज अंसारी - 4 - 0 - एलबीडब्ल्यू - सन्नी
रोहित सिंह - 6 - 14 - रन आउट - अमित
किशन पाल - 3 - 2 - नाटआउट
सचिन गुर्जर - 5 - 0 - बोल्ड - विजन
बॉलर - ओवर - मेडन - रन - विकेट
प्रदीप चमोली = 2 = - = 9 = 1
विजन पांचाल = 3.4 = - = 32 = 2
आकाश चौधरी = 3 = - = 21 = 1
प्रशांत गुप्ता = 4 = - = 26 = 2
अपूर्व वानखेड़े = 1 = - = 11 = -
अमित सिंह = 1 = - = 2 = -
सन्नी कश्यप = 2 = - = 2 = 3
ऑरेंज कैप - प्रशांत गुप्ता (हरिद्वार नागाज, रन 447 ) ईनाम - 21 हजार रुपए
पर्पल कैप - अम्रेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग रायल्स, विकेट 24) ईनाम 21 हजार रुपए
सर्वाधिक छक्के - कर्णवीर (गोमुख इलेवन उत्तरकाशी) ईनाम 11 हजार रुपए