{"_id":"8e7b15c51a858c10a9ae0588dff367e6","slug":"shooting-world-cup","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिका में गूजेंगी ‘मान्या’ की एयर पिस्टल","category":{"title":"Sports Archives","title_hn":"खेल आर्काइव","slug":"sports-archives"}}
अमेरिका में गूजेंगी ‘मान्या’ की एयर पिस्टल
अमर उजाला, विकासनगर
Updated Sun, 11 May 2014 03:04 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
एकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाली मान्या अग्रवाल की बंदूक की आवाज अब अमेरिका में भी सुनाई देगी।

Trending Videos
इंटरनेशनल पैराओलंपिक शूटिंग वर्ल्ड कप में चयन
संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाले इंटरनेशनल पैराओलंपिक शूटिंग वर्ल्ड कप (10 मीटर) के लिए मान्या का चयन किया गया है। मान्या के चयन से स्कूल में खुशी का माहौल है। मान्या 01 से 07 जून तक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
मूलरूप से मेन बाजार, मथुरा निवासी दिनेश अग्रवाल की पुत्री मान्या पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी हैं।
वर्ष 2012 में मान्या ने पुणे में आयोजित एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में बाजी मारी थी। जूनियर वूमेंस नेशनल में वह स्वर्ण पदक हासिल किया था। मास्टर्स मीट 2013 में भी वह स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मान्या का लक्ष्य ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने का है। मान्या का कहना है कि उसकी इस उपलब्धि का श्रेय कोच शिवलाल डोगरा को जाता है।
उन्हीं की देखरेख में वह अभ्यास करती हैं। प्रधानाचार्य वृंदा घोष का कहना है कि मान्या ने प्रतियोगिता में स्थान बना पूरे देहरादून का नाम रोशन किया है।