{"_id":"e5f644418f4c9fd1b939044320d388f8","slug":"uttarakhand-premier-league-final-match-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड प्रीमियर लीग का फाइनल, भिड़ेंगे हरिद्वार और चमोली","category":{"title":"Sports Archives","title_hn":"खेल आर्काइव","slug":"sports-archives"}}
उत्तराखंड प्रीमियर लीग का फाइनल, भिड़ेंगे हरिद्वार और चमोली
ब्यूरो / अमर उजाला, देहरादून
Updated Sun, 18 Oct 2015 12:24 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पहली बार खेली जा रही उत्तराखंड प्रीमियर लीग का फाइनल रविवार को हरिद्वार और चमोली के बीच खेला जाएगा।

Trending Videos
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रही हरिद्वार की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी थी जबकि चमोली ने शनिवार को दूसरे एलीमिनेटर मुकाबले में रुद्रप्रयाग को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करेंगे।
शनिवार को रेंजर्स मैदान में प्रतियोगिता का दूसरा एलीमिनेटर मुकाबला चमोली और रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया। चमोली ने टॉस जीतकर रुद्रप्रयाग को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। सुल्तान अंसारी ने 58, संदीप तोमर ने 35, वीरेंद्र कुमाई ने 32, अमरिंदर सिंह ने 26 रनों का योगदान दिया। चमोली के शाबाज ने तीन और अरुण चपराना ने दो विकेट झटके।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चमोली को तीन रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद आईपीएल खिलाड़ी मानवेंद्र बिसला ने 61 और किरन सिंह ने 84 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। चमोली ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर फाइनल में जगह पक्की कर ली।