{"_id":"45da0a6be28668f0d2de8b6e9bd9faa3","slug":"uttarakhand-premier-league-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरुवार से उत्तराखंड में मचेगा टी-20 क्रिकेट का धमाल","category":{"title":"Sports Archives","title_hn":"खेल आर्काइव","slug":"sports-archives"}}
गुरुवार से उत्तराखंड में मचेगा टी-20 क्रिकेट का धमाल
ब्यूरो / अमर उजाला, देहरादून
Updated Thu, 24 Sep 2015 02:06 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
इंडियन प्रिमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर राज्य में भी उत्तराखंड प्रिमियर लीग (यूपीएल) टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है।

Trending Videos
गुरुवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत टूर्नामेंट का उद्घॉन करेंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा और 20 अक्तूबर को समापन होगा। टूर्नामेंट का आयोजन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से संबद्ध यंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से किया जा रहा है।
बुधवार को कलक्ट्रेट रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पौड़ी राइडर्स के मालिक प्रतीक जुयाल व पिथौरागढ़ स्ट्राइकर्स के मालिक सचिन जैन ने कहा कि यह टूर्नामेंट प्रदेश में क्रिकेट को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का काम करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे क्रिकेट का स्तर बेहतर होने के साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि लीग में बारह टीम हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक टीम अलग-अलग जिले से होगी। मैच दिन और रात में होंगे। इससे दर्शकों को खेल का आनंद मिलेगा। कुल ग्यारह मैच खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट में सेलिब्रिटी गेस्ट देश के पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल और विशिष्ट अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री कायनात अरोड़ा होंगी। मैच रेंजर्स मैदान, अभिमन्यु स्टेडियम व तनुश एकेडमी में होंगे। पिथौरागढ़ स्ट्राइर्क्स के सचिन जैन ने बताया कि हमारी टीम की पंच लाईन जी जान से है। टीम में कुल पच्चीस खिलाड़ी हैं।
हमारे आईकॉन खिलाड़ी उत्तराखंड पुलिस के हर्ष नेगी हैं। अवनीश टीम के कोच हैं। इसी तरह पौड़ी राइडर्स की पंच लाईन ज़ज्बा जीत का है और टीम के आईकॉन खिलाड़ी उत्तराखंड पुलिस के रवि बिष्ट व कोच अवनीश हैं।