{"_id":"2b9f68fda86acee9be80cf627afbfa80","slug":"uttarakhand-premier-league-match-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"UPCL: हरिद्वार नागाज ने लगाई जीत की हैट्रिक","category":{"title":"Sports Archives","title_hn":"खेल आर्काइव","slug":"sports-archives"}}
UPCL: हरिद्वार नागाज ने लगाई जीत की हैट्रिक
ब्यूरो / अमर उजाला, देहरादून
Updated Wed, 30 Sep 2015 04:03 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हरिद्वार नागाज ने चमोली पैंथर्स को 16 रन से हराकर लगातार तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की। चंपावत वारियर्स ने देहरादून स्मैसर्श और रुद्रप्रयाग रॉयल्स ने चंपावत वारियर्स को शिकस्त दी।

Trending Videos
उत्तराखंड प्रीमियम क्रिकेट लीग (यूपीसीएल) में मंगलवार को रेंजर्स मैदान पर खेले गए पहले मैच में चमोली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हरिद्वार ने विशन पंचाल के 59 और सन्नी कश्यप के 13 गेंदों पर बनाए गए तेजतर्रार 33 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 189 का स्कोर बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चमोली के सचिन ने तीन और उदित ने दो विकेट लिए। जवाब में चमोली की टीम शाहबाज के 85 रनों के बावजूद 19वें ओवर में 174 रनों पर सिमट गई और उसे 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। हरिद्वार के विशन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके।
दूसरे मुकाबले में चंपावत वॉरियर्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत के 49 और अमित के 41 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में देहरादून की टीम आठ विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी और उसे सात रन से नजदीकी हार झेलनी पड़ी। दून के प्रदीप ने 64 और रजत ने 53 रनों की पारी खेली। चंपावत के विशाल, अरविंद और कंडविल ने दो-दो विकेट लिए।
तीसरे मुकाबले में रुद्रप्रयाग ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाए। इसमें विपिन ने 61 और रवींद्र ने 39 रनों का योगदान दिया।
चंपावत के मनीष ने तीन और आदिल ने दो विकेट लिए। जवाब में चंपावत की टीम 14.2 ओवर में महज 72 रनों पर सिमट गई। रुद्रप्रयाग के प्रदीप ने पांच और अमरिंदर ने दो विकेट चटकाए।