सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   uttarakhand premier league match update news.

पिथौरागढ़ स्ट्राइकर्स ने 113 रनों ने जीता मैच

ब्यूरो / अमर उजाला, देहरादून Updated Thu, 08 Oct 2015 11:49 AM IST
विज्ञापन
uttarakhand premier league match update news.
विज्ञापन

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले मैच में पिथौरागढ़ स्ट्राइकर्स ने देहरादून स्मैशर्स को 113 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिथौरागढ़ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 182 रन का लक्ष्य दिया। सबसे अधिक 65 रन कुलदीप हुड्डा ने बनाए। देहरादून के शांतनु ने दो विकेट लिए।

loader
Trending Videos


लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून की टीम 14.1 ओवरों में 69 रन पर आल आउट हो गई। सुनील ने 4 विकेट हासिल किए। चमोली पैंथर्स और पौड़ी राइडर्स के बीच खेले गए मैच में चमोली की टीम 7 विकेटों से जीत गई। पौड़ी राइडर्स ने 147 रनों का लक्ष्य दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिसमें सर्वाधिक 46 रन पुनीत मेहरा ने बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चमोली की टीम ने 19.3 ओवरों में 149 रन बनाकर मैच जीत लिया। तीसरा मैच गोमुख इलेवन उत्तरकाशी और हरिद्वार नागाज के बीच हुआ। हरिद्वार की टीम कुल 126 रन बना सकी।

सर्वाधिक 25 रन अमित सिंह ने बनाए। गोमुख इलेवन उत्तरकाशी की टीम ने 131 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। चंपावत वॉरियर्स और टिहरी टाइटेंस के बीच हुआ चौथा मैच टिहरी टाइटेंस ने 8 विकेट से जीत लिया। चंपावत की टीम ने निर्धारित ओवरों में 149 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक 51 रन वैभव भट्ट ने बनाए। टिहरी के सुबोध ने तीन विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिहरी की टीम ने 155 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। शिवम शर्मा ने 65 और राहुल यादव ने 62 रन बनाए। चंपावत के अखिल नेगी ने तीन विकेट लिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed